मोतिहारी : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके सूबे से लगातार शराब की खेप पकड़ी जाती है. पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में टॉल प्लाजा के पास पुलिस ने एक कंटेनर को पकड़ा. जिस कंटेनर में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया (liquor recovered in motihari) है. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. कंटेनर का ड्राइवर पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. कंटेनर में साइकिल के स्पेयर पार्टस लदे हुए थे और उसके नीचे विदेशी शराब के कार्टन छुपाकर रखे गए थे.
ये बी पढ़ें - वैशाली में डाक पार्सल कंटेनर से 50 लाख की विदेशी शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार
''एक कंटेनर से शराब की खेप आने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद पुलिस ने टॉल प्लाजा के पास वाहन जांच शुरू कर दिया. इसी दौरान एक कंटेनर चालक पुलिस को देख बीच सड़क पर ही गाड़ी को खड़ा करके फरार हो गया. पुलिस ने उसे खदेड़ा. लेकिन वह भागने में सफल रहा. पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली,तो साइकिल के स्पेयर पार्ट्स लदा हुआ था. स्पेयर पार्ट्स हटाने के बाद कंटेनर से शराब के कार्टन निकलने लगे.''- धनंजय शर्मा, चकिया थानाध्यक्ष
मोतिहारी में 50 लाख का शराब बरामद : पुलिस ने कंटेनर से 331 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. शराब की लगभग 50 लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से मंगाया गया था और किसने मंगाया था. इसकी सप्लाई कहां पर होनी थी. इस गिरोह में कौन कौन लोग शामिल हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP