ETV Bharat / state

Motihari News: शराब तस्करी का नायाब तरीका, सेलो टेप से शरीर पर चिपका कर ला रहे थे, पुलिस ने पकड़ा

Motihari News मोतिहारी में शराब बरामद किया गया है. तस्करों ने शराब को शरीर में टेप के सहारे चिपका रखा था. पुलिस ने जब देखा तो उसके भी होश उड़ गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 11:07 PM IST

मोतिहारी : शराब बंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) के पूर्वी चंपारण में पुलिस डाल डाल तो तस्कर पात-पात चल रहे हैं. तस्कर शराब तस्करी का नया-नया तरीका ढूंढ निकालते हैं. लेकिन वे पुलिस की नजरों से बच नहीं पा रहे हैं. सोमवार को पहाड़पुर पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को पकड़ा.दोनों तस्करों को थाना पर लाकर पूछताछ की गई. एक पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नीरपुर का रहने वाला मुकेश यादव और दूसरा बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के तेलुआ गांव का रहने वाला अरुण कुमार है. जो यूपी से शराब का 191 पीस फ्रूटी पैक लेकर नीरपुर आ रहा था.

ये भी पढ़ें - जुगाड़ लगाकर पीते हैं शराब! UP से कपड़ा में छुपाकर शराब ला रहा था शख्स, बक्सर में गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई : बताया जा रहा है कि आरोपी ने अंग्रेजी शराब के फ्रुटी पैक को अपने पूरे शरीर में टेप से चिपका कर उसके ऊपर से जैकेट पहन रखा था. वह आराम से शराब लेकर आ रहा था. उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर थानाध्यक्ष ने उसे पकड़ा. कहा जा रहा है कि पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कूटी पर सवार दो शराब तस्कर यूपी से शराब की खेप ले कर आ रहे हैं.

टेप से चिपका रखा था शराब : सूचना के आधार पर पुलिस ने नीरपुर के पास जाल बिछाया. इसी दौरान स्कूटी सवार दोनों तस्करों के पहुंचते ही पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके स्कूटी से कुछ बरामद नहीं हुआ. लेकिन जब उनका जैकेट उतारकर शरीर की जांच की. तो पुलिस भौंचक्क रह गई, क्योंकि उसने पूरे शरीर में विदेशी शराब को टेप से चिपकाकर बांध रखा था.

''गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके विदेशी शराब के फ्रूटी पैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं इसके गैंग में जुड़े अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है.''- अभिनव दुबे, पहाड़पुर थानाध्यक्ष

मोतिहारी : शराब बंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) के पूर्वी चंपारण में पुलिस डाल डाल तो तस्कर पात-पात चल रहे हैं. तस्कर शराब तस्करी का नया-नया तरीका ढूंढ निकालते हैं. लेकिन वे पुलिस की नजरों से बच नहीं पा रहे हैं. सोमवार को पहाड़पुर पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को पकड़ा.दोनों तस्करों को थाना पर लाकर पूछताछ की गई. एक पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नीरपुर का रहने वाला मुकेश यादव और दूसरा बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के तेलुआ गांव का रहने वाला अरुण कुमार है. जो यूपी से शराब का 191 पीस फ्रूटी पैक लेकर नीरपुर आ रहा था.

ये भी पढ़ें - जुगाड़ लगाकर पीते हैं शराब! UP से कपड़ा में छुपाकर शराब ला रहा था शख्स, बक्सर में गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई : बताया जा रहा है कि आरोपी ने अंग्रेजी शराब के फ्रुटी पैक को अपने पूरे शरीर में टेप से चिपका कर उसके ऊपर से जैकेट पहन रखा था. वह आराम से शराब लेकर आ रहा था. उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर थानाध्यक्ष ने उसे पकड़ा. कहा जा रहा है कि पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कूटी पर सवार दो शराब तस्कर यूपी से शराब की खेप ले कर आ रहे हैं.

टेप से चिपका रखा था शराब : सूचना के आधार पर पुलिस ने नीरपुर के पास जाल बिछाया. इसी दौरान स्कूटी सवार दोनों तस्करों के पहुंचते ही पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके स्कूटी से कुछ बरामद नहीं हुआ. लेकिन जब उनका जैकेट उतारकर शरीर की जांच की. तो पुलिस भौंचक्क रह गई, क्योंकि उसने पूरे शरीर में विदेशी शराब को टेप से चिपकाकर बांध रखा था.

''गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके विदेशी शराब के फ्रूटी पैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं इसके गैंग में जुड़े अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है.''- अभिनव दुबे, पहाड़पुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.