ETV Bharat / state

रक्सौल जंक्शन के पास समपार फाटक पर कंटेनर से टकराई लाइट इंजन, बाल-बाल बचा ड्राइवर

रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड (Raxaul Narkatiaganj Railway Line) पर समपार फाटक खुला रहने से हादसा हो गया. कोलकाता से नेपाल जा रहा कंटेनर लाइट इंजन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में कंटेनर चालक की जान बच गई. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

कंटेनर टकराई
कंटेनर टकराई
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:40 AM IST

कंटेनर क्षतिग्रस्त

मोतिहारी: रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर एक कंटेनर लाइट इंजन से टकरा गई. रक्सौल स्टेशन के पश्चिम आईसीपी रोड ढ़ाला संख्या 35 ए समपार फाटक के पास घटी. इस घटना में कंटेनर का चालक बाल-बाल बच गया. हालांकि, कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया (Container Damaged Colliding with Light Engine). फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले की जांच के लिए एडीआरएम समेत अन्य रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय : मालगाड़ी की चपेट में आया भैंसा, ड्राइवर की सूझबूझ से टला रेल हादसा

लाईट इंजन से टकराई कंटेनर: रक्सौल जंक्शन से सटे समपार फाटक संख्या 35 ए खुला रहने के कारण यह घटना हुई है. जिस कारण रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज रेल खंड पर लाइट इंजन का परिचालन हो रहा था. इस दौरान फाटक संख्या 35 ए को खुला छोड़कर गेटमैन गायब था. उसी दौरान आइसीपी की ओर जा रहा कंटेनर लाइट इंजन के चपेट में आ गया. घटना के बाद से कंटेनर का ड्राइवर लापता बताया जाता है.

नेपाल जा रहा था कंटेनर: गंगोत्री ट्रांसपोर्ट का कन्टेनर कोलकाता से आ रहा था. जिसे आइसीपी होकर नेपाल जाना था. इस घटना में कन्टेनर के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय अधिकारियों के साथ एडीआरएम मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरु कर दी. रेल अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं और जांच की बात कह रहे हैं. हालांकि, घटना को लेकर गेटमैन की लापरवाही बतायी जा रही है. क्योंकि लाइट इंजन के क्रॉस होने के समय रेल फाटक खुला छोड़कर गैटमैन फरार रहने की बात बतायी जा रही है.

फाटक खुला रहने से हुआ हादसा: रेल फाटक खुला रहने के कारण ड्राइवर कंटेनर लेकर आइसीपी की ओर जा रहा था. रेल पटरी का कुछ हिस्सा कंटेनर पार ही किया था. उसी समय लाइट इंजन ने कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि, इस घटना के कारण रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ. घंटो विलंब से कई ट्रेन खुली. वहीं डाउन गाड़ियां भी लगभग तीन घण्टे विलंब रही.

कंटेनर क्षतिग्रस्त

मोतिहारी: रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर एक कंटेनर लाइट इंजन से टकरा गई. रक्सौल स्टेशन के पश्चिम आईसीपी रोड ढ़ाला संख्या 35 ए समपार फाटक के पास घटी. इस घटना में कंटेनर का चालक बाल-बाल बच गया. हालांकि, कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया (Container Damaged Colliding with Light Engine). फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले की जांच के लिए एडीआरएम समेत अन्य रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय : मालगाड़ी की चपेट में आया भैंसा, ड्राइवर की सूझबूझ से टला रेल हादसा

लाईट इंजन से टकराई कंटेनर: रक्सौल जंक्शन से सटे समपार फाटक संख्या 35 ए खुला रहने के कारण यह घटना हुई है. जिस कारण रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज रेल खंड पर लाइट इंजन का परिचालन हो रहा था. इस दौरान फाटक संख्या 35 ए को खुला छोड़कर गेटमैन गायब था. उसी दौरान आइसीपी की ओर जा रहा कंटेनर लाइट इंजन के चपेट में आ गया. घटना के बाद से कंटेनर का ड्राइवर लापता बताया जाता है.

नेपाल जा रहा था कंटेनर: गंगोत्री ट्रांसपोर्ट का कन्टेनर कोलकाता से आ रहा था. जिसे आइसीपी होकर नेपाल जाना था. इस घटना में कन्टेनर के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय अधिकारियों के साथ एडीआरएम मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरु कर दी. रेल अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं और जांच की बात कह रहे हैं. हालांकि, घटना को लेकर गेटमैन की लापरवाही बतायी जा रही है. क्योंकि लाइट इंजन के क्रॉस होने के समय रेल फाटक खुला छोड़कर गैटमैन फरार रहने की बात बतायी जा रही है.

फाटक खुला रहने से हुआ हादसा: रेल फाटक खुला रहने के कारण ड्राइवर कंटेनर लेकर आइसीपी की ओर जा रहा था. रेल पटरी का कुछ हिस्सा कंटेनर पार ही किया था. उसी समय लाइट इंजन ने कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि, इस घटना के कारण रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ. घंटो विलंब से कई ट्रेन खुली. वहीं डाउन गाड़ियां भी लगभग तीन घण्टे विलंब रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.