मोतिहारी: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों का जिले में आगमन हुआ. वहीं, इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव पहल की जा रही है. इसी को लेकर श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजन कार्यालय के सहयोग से ब्रावो फाउंडेशन ने बुधवार को नियोजन मेला का आयोजन किया.
इस मेला का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर लगभग 1000 बेरोजगार प्रवासी मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. जिनके आवेदन का स्क्रूटनी करने के बाद साक्षात्कार लिया जाएगा. उसके बाद उन्हें ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा.
बिहार में सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में आए हैं प्रवासी मजदूर
नियोजन मेला के उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार में सबसे अधिक पूर्वी चंपारण जिला में प्रवासी मजदूर आए हैं. जिनमें से कई मजदूरों को केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं. लेकिन सभी प्रवासी मजदूरों का समायोजन कर पाना मुश्किल है. इसलिए जिले के अलग-अलग क्षेत्र के उद्यमियों से रोजगार सृजन का आह्वान किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि ब्रावो फाउंडेशन ने इसकी शुरुआत की है. युवाओं और प्रवासी लोगों को रोजगार मिलेगा.
नगर भवन में आयोजित हुआ नियोजन मेला
बता दें कि ये नियोजन मेला नगर भवन में आयोजित किया गया. इस मेला में श्रम अधीक्षक राजेश रंजन, जिला नियोजन पदाधिकारी मयंकेश्वर पंडित, जिला उद्योग केंद्र के जेनरल मैनेजर मुकेश्वर द्विवेदी और समाजसेवी श्रीकांत पांडेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.