ETV Bharat / state

मोतिहारी: समाज सुधार अभियान में शामिल जीविका दीदी उत्साहित, कहा- सफल बनाएंगी मुख्यमंत्री का अभियान - ETV BHARAT

नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान के तहत अपनी यात्रा की शुरुआत मोतिहारी के गांधी मैदान से की. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने आईं जीविका दीदियां काफी उत्साहित थीं. जीविका दीदियों ने सीएम के समाज सुधार अभियान को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही.

मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार के साथ जीविका दीदियां
मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार के साथ जीविका दीदियां
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:49 PM IST

मोतिहारी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर आज से यात्रा पर निकल गये हैं. इस बार यात्रा की जगह इसके नाम में परिवर्तन करते हुए समाज सुधार अभियान रखा गया है. पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान से सीएम ने समाज सुधार अभियान की शुरुआत की. यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से संवाद किया और लोगों को भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी से 'समाज सुधार अभियान' का शुभारंभ: बोले CM नीतीश- जो शराब पीयेगा वह मरेगा ही

सीएम ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के जीविका दीदियों से संवाद किया. जीविका दीदियों ने समाज सुधार में किए गए अपने कार्य और अनुभव को मंच से साझा किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई जीविका समूह को करोड़ों रुपये का चेक दिया.

मोतिहारी में जीविका दीदी अभियान को लेकर हैं उत्साहित

कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्थाएं की गई थीं. कार्यक्रम में शामिल होने आई जीविका दीदियों को मास्क दिया गया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने आईं जीविका दीदियां काफी उत्साहित थीं. जीविका दीदियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान को वे घर-घर तक पहुंचायेंगी. नशामुक्ति अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात जीविका दीदियों ने कही.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक कई यात्राएं कर चुके हैं. वर्ष 2005 में न्याय यात्रा से उन्होंने शुरुआत की थी. उन्होंने अबतक एक दर्जन यात्राएं की हैं. राज्य में पूर्ण नशामुक्ति, दहेजप्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह की मुक्ति को लेकर समाज सुधार अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार से अपने 13 वें यात्रा की शुरुआत मोतिहारी से की. मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

इसे भी पढ़ें : Liquor Loot in Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली हो गई गाड़ी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर आज से यात्रा पर निकल गये हैं. इस बार यात्रा की जगह इसके नाम में परिवर्तन करते हुए समाज सुधार अभियान रखा गया है. पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान से सीएम ने समाज सुधार अभियान की शुरुआत की. यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से संवाद किया और लोगों को भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी से 'समाज सुधार अभियान' का शुभारंभ: बोले CM नीतीश- जो शराब पीयेगा वह मरेगा ही

सीएम ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के जीविका दीदियों से संवाद किया. जीविका दीदियों ने समाज सुधार में किए गए अपने कार्य और अनुभव को मंच से साझा किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई जीविका समूह को करोड़ों रुपये का चेक दिया.

मोतिहारी में जीविका दीदी अभियान को लेकर हैं उत्साहित

कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्थाएं की गई थीं. कार्यक्रम में शामिल होने आई जीविका दीदियों को मास्क दिया गया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने आईं जीविका दीदियां काफी उत्साहित थीं. जीविका दीदियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान को वे घर-घर तक पहुंचायेंगी. नशामुक्ति अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात जीविका दीदियों ने कही.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक कई यात्राएं कर चुके हैं. वर्ष 2005 में न्याय यात्रा से उन्होंने शुरुआत की थी. उन्होंने अबतक एक दर्जन यात्राएं की हैं. राज्य में पूर्ण नशामुक्ति, दहेजप्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह की मुक्ति को लेकर समाज सुधार अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार से अपने 13 वें यात्रा की शुरुआत मोतिहारी से की. मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

इसे भी पढ़ें : Liquor Loot in Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली हो गई गाड़ी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.