मोतिहारी: बिहार के राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधान पार्षद ने राजद पर हमला बोलते हुए राजद को राजनीतिक गिरोह बताया है. वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव को राजनीतिक गरोह का मुखिया बताया.
'लोगों का अपमान कर रहे तेजस्वी'
मोतिहारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए खालिद अनवर ने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सदन में मौजूद नहीं रहकर सदन का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने तेजस्वी को वोट दिया है. वह उनका अपमान कर रहे हैं.
नहीं है लोगों की चिंता
उन्होंने कहा कि तेजस्वी विपक्ष के नेता के रुप में गैर जिम्मेदराना काम कर रहे हैं. उन्हें ना ही बिहार की चिंता है और ना ही बिहार के लोगों की. प्रेस वार्ता करने के बाद जदयू के विधान पार्षद ने पार्टी के नेताओं से पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की जानकारी भी ली.