ETV Bharat / state

'भ्रष्ट्राचार खत्म करने के लिए आइंस्टीन बनने की जरूरत नहीं, सही आदमी चुनकर भेजें' - Etv Bharat News

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार में भ्रष्ट्राचार खत्म करने के लिए आइंस्टीइन बनने की जरूरत नहीं है. केवल भ्रष्टाचारियों को सत्ता से दूर रखने की जरुरत है. क्योंकि भ्रष्ट्राचार की शुरुआत राजनीति से होती है".पढ़ें

Jan Suraj Yatra Of  Prashant Kishor in Motihari
Jan Suraj Yatra Of Prashant Kishor in Motihari
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 6:39 PM IST

मोतिहारी: अपनी जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra in Motihari) के क्रम में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए बनकटवा प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया और उनकी बातें सुनी. साथ ही प्रशांत किशोर ने बिहार में भ्रष्टाचार की बह रही गंगा को रोकने और विकास की रूप रेखा बताते हुए चुनाव के दोरान सही आदमी को चुनने की सलाह दी. दरअसल बनकटवा प्रखंड के पकही गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आइंस्टीइन बनने की जरूरत नहीं है. केवल भ्रष्टाचारियों को सत्ता से दूर रखने की जरूरत है.

पढ़ें- बोले प्रशांत किशोर- 'बिहार के लोग नहीं रहेंगे तो दिल्ली-मुंबई में कचरा फैल जाएगा, ये गौरव की बात नहीं'

राजनीति से होती है भ्रष्टाचार की शुरुआत: बिहार में भ्रष्टाचार की समस्या पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आइंस्टीइन बनने की जरूरत नहीं है. इसके लिए तीन-चार चीजों की जरुरत है. दुनिया के बहुत सारे देशों में भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगाया गया है. भ्रष्टाचार की शुरुआत राजनीति से होती है. इसके लिए राजनीति में सही लोगों को चुन कर लाने की जरूरत है. इसके अलावा सत्ता और संधासन का विकेन्द्रीकरण जितना ज्यादा होगा. भ्रष्टाचार में उतना ही कमी आएगा. वर्तमान समय में सारी व्यवस्था मुख्यमंत्री और दो चार अफसरों के हाथ में है.

जन भागीदारी और टेक्नोलॉजी से आएगी भ्रष्टाचार में कमी: जो राज्य को अपने हिसाब से चला रहे हैं. जन भागीदारी और टेक्नोलॉजी का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करने से भ्रष्टाचार में कमी आएगी ही. लोगों को अपने अधिकार की जानकारी नहीं है. आधार कार्ड फ्री में बनना चाहिए, लेकिन जानकारी ना होने की वजह से आधार कार्ड बनवाने में दो हजार से अधिक देना पड़ता है. वहीं टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके सभी योजनाओं का रियल टाइम एसेसमेंट कर सकते हैं. बावजूद इसके सरकारी बैठकों में अधिकारी जितनी बातें बताते हैं. उतनी हीं जानकारी होती है.


"बिहार में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आइंस्टीइन बनने की जरूरत नहीं है. केवल भ्रष्टाचारियों को सत्ता से दूर रखने की जरुरत है." :- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

मधुबनी के कई प्रखंडों का करेंगे दौरा: जन सुराज पदयात्रा के 64 वें दिन प्रशांत किशोर जिला के बनकटवा प्रखंड के पकही गांव में मीडिया से बात की. उसके बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा निमुईया पकही से चलकर खरझाकिया, घोड़ासहान के चम्पापुर कोइरिया गांव पहुंचा. जहां से गिधौना, शेखौना, नगरवा बगहा, बखहा, माधोपुर, शिखौना, महुआवा, बसवरिया, हीरा पट्टी, भेड़ियाही, बेलही होते हुए चिरैया कोठी स्थित महादेव उच्तर माध्यमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी.

मोतिहारी: अपनी जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra in Motihari) के क्रम में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए बनकटवा प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया और उनकी बातें सुनी. साथ ही प्रशांत किशोर ने बिहार में भ्रष्टाचार की बह रही गंगा को रोकने और विकास की रूप रेखा बताते हुए चुनाव के दोरान सही आदमी को चुनने की सलाह दी. दरअसल बनकटवा प्रखंड के पकही गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आइंस्टीइन बनने की जरूरत नहीं है. केवल भ्रष्टाचारियों को सत्ता से दूर रखने की जरूरत है.

पढ़ें- बोले प्रशांत किशोर- 'बिहार के लोग नहीं रहेंगे तो दिल्ली-मुंबई में कचरा फैल जाएगा, ये गौरव की बात नहीं'

राजनीति से होती है भ्रष्टाचार की शुरुआत: बिहार में भ्रष्टाचार की समस्या पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आइंस्टीइन बनने की जरूरत नहीं है. इसके लिए तीन-चार चीजों की जरुरत है. दुनिया के बहुत सारे देशों में भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगाया गया है. भ्रष्टाचार की शुरुआत राजनीति से होती है. इसके लिए राजनीति में सही लोगों को चुन कर लाने की जरूरत है. इसके अलावा सत्ता और संधासन का विकेन्द्रीकरण जितना ज्यादा होगा. भ्रष्टाचार में उतना ही कमी आएगा. वर्तमान समय में सारी व्यवस्था मुख्यमंत्री और दो चार अफसरों के हाथ में है.

जन भागीदारी और टेक्नोलॉजी से आएगी भ्रष्टाचार में कमी: जो राज्य को अपने हिसाब से चला रहे हैं. जन भागीदारी और टेक्नोलॉजी का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करने से भ्रष्टाचार में कमी आएगी ही. लोगों को अपने अधिकार की जानकारी नहीं है. आधार कार्ड फ्री में बनना चाहिए, लेकिन जानकारी ना होने की वजह से आधार कार्ड बनवाने में दो हजार से अधिक देना पड़ता है. वहीं टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके सभी योजनाओं का रियल टाइम एसेसमेंट कर सकते हैं. बावजूद इसके सरकारी बैठकों में अधिकारी जितनी बातें बताते हैं. उतनी हीं जानकारी होती है.


"बिहार में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आइंस्टीइन बनने की जरूरत नहीं है. केवल भ्रष्टाचारियों को सत्ता से दूर रखने की जरुरत है." :- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

मधुबनी के कई प्रखंडों का करेंगे दौरा: जन सुराज पदयात्रा के 64 वें दिन प्रशांत किशोर जिला के बनकटवा प्रखंड के पकही गांव में मीडिया से बात की. उसके बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा निमुईया पकही से चलकर खरझाकिया, घोड़ासहान के चम्पापुर कोइरिया गांव पहुंचा. जहां से गिधौना, शेखौना, नगरवा बगहा, बखहा, माधोपुर, शिखौना, महुआवा, बसवरिया, हीरा पट्टी, भेड़ियाही, बेलही होते हुए चिरैया कोठी स्थित महादेव उच्तर माध्यमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.