मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में विगत 16 जनवरी को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट करने की नियत से गल्ला व्यवसायी अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या (Businessman murder In Motihari) कर दी थी. मृत व्यवसायी अजीत के परिजनों से मिलने जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव रामगढ़वा के दही बाजार स्थित उनके आवास पर पहुंचे. पप्पू यादव ने मृत व्यवसायी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उनको हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने व्यवसायी हत्याकांड की लड़ाई लड़ने की बात कही. पप्पू यादव ने अजीत हत्याकांड के बहाने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह पर निशाना साधा.
पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही पप्पू यादव ने स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया. फिर संवाददाताओं से बात करते हुए जाप सुप्रीमो ने स्थानीय सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जासवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है और सरकार में उनकी आधी हिस्सेदारी है. फिर इनकी बात अधिकारी क्यों नहीं सुन रहे हैं. पप्पू यादव ने संजय जायसवाल और राधामोहन सिंह से अपील करते हुए कहा कि जब अधिकारी आपकी बात नहीं सुन रहे हैं तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दें.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में अपराधी बेखौफ: गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया आक्रोश
साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेकर चुनाव कराने की बात कही है. पप्पू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब अपने जात का अधिकारी खोजकर पदस्थापना करायेंगे तो अपराध पर कैसे कंट्रोल होगा. पप्पू यादव ने संजय जायसवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मृत व्यवसायी अजीत कुमार की चिंता आपको नहीं है. अगर आपके प्रधानमंत्री के बारे में कोई कुछ बोल देगा तो आप बिहार के अपने 76 लाख कार्यकर्ताओं का हवाला देकर जबाब देने की बात कहते हैं. अगर आपमें हिम्मत है तो उन 76 लाख कार्यकर्ताओं से रामगढ़वा के मृत व्यवसायी अजीत कुमार के परिजन को न्याय दिला दीजिए.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मोतिहारी में छापेमारी का लाइव वीडियो, फिल्मी अंदाज में घर का दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस
उन्होंने सवाल किया कि आपके 76 लाख कार्यकर्ता अपराधी के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाते हैं. पप्पू यादव ने मृत व्यवसायी अजीत के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही. उन्होंने फोन से तत्काल मुख्यमंत्री के पीए से बात करके सारी बातों की जानकारी देते हुए सीएम को इससे अवगत कराने के लिए कहा. इस मौके पर जाप नेता अभिजीत सिंह, अंकुश सिंह और धीरज सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP