ETV Bharat / state

बेतिया: जिले के 40 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू, 35560 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल - Intermediate Annual Examination 2021 in bettiah

पश्चिम चंपारण बेतिया में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिले के 40 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा हो रही है. परीक्षा में 35 हजार 560 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.

बेतिया
40 केंद्रों पर इंटर परीक्षा शुरू
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:43 AM IST

बेतिया: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 जिले के 40 केंद्रों पर आयोजित हो रही है. जिला मुख्यालय में 27, अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 7 और अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज में 6 केंद्र बनाए गए हैं. सभी 40 केंद्रों पर 35 हजार 560 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें....बजट 2021 में रेलवे को मिलेगी क्या सौगात ?

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021
इसमें छात्रों की कुल संख्या 18062 और छात्राओं की संख्या 15498 है. जिला मुख्यालय बेतिया के 27 केंद्रों पर कुल 24814 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, तो वहीं बगहा में परीक्षार्थियों की संख्या 4336 और नरकटियागंज में 4110 है. इसमें बगहा और नरकटियागंज में सिर्फ छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. दोनों ही जगह सिर्फ एक-एक छात्र इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें....वित्त मंत्री टैबलेट पर पेश करेंगी देश का 'खाताबही'

परीक्षार्थियों की संख्या में हुआ इजाफा
बता दें कि बीते वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 33 केंद्र बनाए गए थे. इस बार उससे 7 केंद्र अधिक बनाये गए हैं. इस बात पर परीक्षार्थियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. पिछले साल इंटरमीडिएट के कुल 28,199 परीक्षार्थी थे.

बिहार बोर्ड के जारी निर्देशों का हो रहा पालन
बिहार बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों का भी परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर करने के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति मिल रही है. बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक रोजाना दो शिफ्ट में चलेगी.

बेतिया: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 जिले के 40 केंद्रों पर आयोजित हो रही है. जिला मुख्यालय में 27, अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 7 और अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज में 6 केंद्र बनाए गए हैं. सभी 40 केंद्रों पर 35 हजार 560 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें....बजट 2021 में रेलवे को मिलेगी क्या सौगात ?

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021
इसमें छात्रों की कुल संख्या 18062 और छात्राओं की संख्या 15498 है. जिला मुख्यालय बेतिया के 27 केंद्रों पर कुल 24814 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, तो वहीं बगहा में परीक्षार्थियों की संख्या 4336 और नरकटियागंज में 4110 है. इसमें बगहा और नरकटियागंज में सिर्फ छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. दोनों ही जगह सिर्फ एक-एक छात्र इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें....वित्त मंत्री टैबलेट पर पेश करेंगी देश का 'खाताबही'

परीक्षार्थियों की संख्या में हुआ इजाफा
बता दें कि बीते वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 33 केंद्र बनाए गए थे. इस बार उससे 7 केंद्र अधिक बनाये गए हैं. इस बात पर परीक्षार्थियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. पिछले साल इंटरमीडिएट के कुल 28,199 परीक्षार्थी थे.

बिहार बोर्ड के जारी निर्देशों का हो रहा पालन
बिहार बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों का भी परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर करने के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति मिल रही है. बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक रोजाना दो शिफ्ट में चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.