मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित इजरा गांव में अज्ञात चोर एक घर के अंदर रखे गोदरेज के अलमीरा को ही उठा ले गए. गोदरेज को सरेह में ले जाकर उसका ताला तोड़ा. फिर चोरों ने लॉकर में रखे एक लाख 75 हजार रुपये, सोने के कई आभूषण चांदी के बीस सिक्के, कीमती साड़ियां और दो बैंकों का चेक बुक समेत लगभग 8 लाख की सम्पत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में मवेशियों की चोरी, पुलिस ने पिकअप वैन से किया बरामद
सभी कमरों का बाहर से कर दिया बंद
गृहस्वामी मनीष कुमार उर्फ पिंटू मिश्र ने बताया कि छत के रास्ते से चोर घर मे घुसे थे और घर मे सोए हुए लोगों के सभी कमरों का बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद बगल के कमरे में रखे गए बड़े गोदरेज अलमीरा को मकान के पिछले गेट से उठा कर पशु अस्पताल के समीप ले गए. जहां उसके ताले को तोड़कर उसमें रखे नगद समेत कीमती समानों की चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें- बाइक चुराकर भाग रहे चोर को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
पड़ोसियों ने खोला घर का दरवाजा
घर वालों को चोरी का पता उस समय चला जब सुबह में घर के लोगों ने सोकर उठने के बाद अपने-अपने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा, तो दरवाजा बाहर से बंद था. इसके बाद घरवालों ने शोर मचाया. घर के लोगों का शोर सुनकर पड़ोस के लोग पिछले गेट से घर में घुसे और दरवाजा खोला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी.