मोतिहारी: जिला में कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं वैक्सीनेशन को लेकर आईएमए के सदस्यों के साथ डीएम ने गुरुवार को बैठक की. बैठक में आईएमए के सदस्यों ने ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने के अलावा सभी आवश्यक दवाओं की आपूर्ति जारी रखने के लिए आपस में समन्वय स्थापित कर इस महामारी से निपटने में एक साथ मिलकर कार्य करने को लेकर सहमति जताई.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: कोरोना मरीजों की जांच के लिए सदर अस्पताल में खुला RTPCR केंद्र
डीएम ने बताई प्राइवेट हॉस्पिटलों की अहमियत
इस दौरान जिले के डीएम शिरसत कपिल अशोक ने कोरोना के खिलाफ जंग में प्राइवेट हॉस्पिटल की अहमियत बताते हुए आईएमए के सदस्यों से प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना के इलाजरत मरीजों की सूची तथा कुल बेड की संख्या की जानकारी देने की बात कही. साथ हीं प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट कराने वाले मरीजों की जानकारी सदर अस्पताल को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.
टेलीमेडिसीन की होगी शुरुआत
इस दौरान आईएमए के सदस्यों ने डीएम के समक्ष टेलीमेडिसिन सेंटर के शुरुआत किए जाने का सुझाव रखा. जिससे 5 से 7 डॉक्टरों की टीम के कार्य करने की बात कही गई. टेलीमेडिसीन सेंटर पर तैनात चिकित्सक लोगों को कोरोना के सही इलाज के बारे में टेलीफोनिक जानकारी देंगे. जिससे मरीज को घर बैठे हीं कोरोना के इलाज के संबंध में जानकारी मिल सकेगी.
ऑक्सीजन सप्लाई को रेगुलेट करने का निर्देश
बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को जिलाधिकारी ने एक कंट्रोल रूम बनाकर उसका व्हाट्सएप नंबर जारी करने का निर्देश दिया. ताकि इसके जरिए प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाजरत कोरोना मरीज की जानकारी जुटाई जा सके. डीएम ने ऑक्सीजन सप्लाई को रेगुलेट करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने आईएमए के सदस्यों से इस महामारी से बचाव के लिए मिलजुल कर कार्य करने की अपील की. उन्होंने सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सकों को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर कोरोना मरीजों का इलाज करने की भी बात कही.