मोतिहारी: छतौनी पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सामान लदे एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. कंटेनर बरियारपुर बाईपास के पास खड़ी थी. उ
कंटेनर में छुपाकर रखी गई थी शराब
छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कंटेनर में शराब की बड़ी खेप छुपा कर लाई जा रही है. बरियारपुर के पास पुलिस की तैनाती की गई. उसी दौरान बरियारपुर गांव के नजदीक काफी समय से खड़े एक कंटेनर की तलाशी लेनी. जिसमें भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है.
104 कार्टन शराब जब्त
कंटेनर की तलाशी के दौरान ड्राईवर भागने में सफल रहा. पुलिस ने कंटेनर से 104 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. कंटेनर समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान और शराब की कुल कीमत एक करोड़ रुपया से ज्यादा आंकी जा रही है. जब्त सभी शराब हरियाणा निर्मित है. पुलिस कंटेनर के ड्राईवर की तलाश में जुटी हुई है.