मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव में स्नान करने के दौरान सिकरहना नदी में डूब रही पत्नी को बचाने गया पति भी डूब गया. जिससे दोनों की मौत हो गई. पति-पत्नी के शव को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: लखनदेई नदी में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
पत्नी को बचाने में पति भी डूबा
जानकारी के अनुसार पटजिलवा का शशिलाल पासवान और उसकी पत्नी मीरा देवी खेतों में काम करने गए थे. धूप और गर्मी ज्यादा रहने के कारण मीरा देवी सिकरहना नदी में नहाने के लिए उतर गई. नहाने के दौरान मीरा देवी डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए शशिलाल पासवान नदी में कूद गया. आस-पास के लोग बचाने के लिए दौड़कर आए, लेकिन दोनो में से किसी को भी बचाया नहीं जा सका.
शव को निकला गया बाहर
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की सहयोग से पति-पत्नी का शव नदी से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि शशिलाल पासवान पश्चिमी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित खैरटिया गांव का रहने वाला था. वह पिछले कुछ सालों से पटजिलवा अपने ससुराल में रह रहा था.