मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में बाढ़ (Flood) के बाद अब कटाव शुरु हो गया है. बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) ने चकिया प्रखंड के नरहर पकड़ी गांव में भारी तबाही मचाई है. आलम ये है कि अबतक कई घर नदी में समा गए हैं. हालांकि जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) की ओर से कटाव रोधी कार्य जारी है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: बूढ़ी गंडक ने नरहर पकड़ी तटबंध का शुरू किया कटाव, कई घरों पर मंडराया खतरा
बूढ़ी गंडक नदी में जारी कटाव के कारण चकिया प्रखंड के नरहर पकड़ी गांव में कई घर नदी में समा गए हैं. तांडव की एक नई तस्वीर सामने आई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर एक घर बूढ़ी गंडक में समा गया है.
मकान के बाद अब वहां स्थित मंदिर पर भी खतरा मंडरा रहा है. जिस तेजी से कटाव हो रहा है, कहना मुश्किल है कि कबतक मंदिर सुरक्षित रह पाएगा. वहीं तेजी से होते कटाव और घरों के नदी में समाने से ग्रामीण दहशत में हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बिहार में एक और एप्रोच रोड बहा ले गई बाढ़, 5 किलोमीटर तक पानी ही पानी
बूढ़ी गंडक द्वारा नरहर पकड़ी गांव में हो रहे तेज कटाव के कारण लोग बांध पर घर बनाकर रह रहे हैं. वहीं कई ग्रामीण अपना घर छोड़कर दूसरी जगह रहने को मजबूर हैं. खौफजदा ग्रामीण रातजगा भी कर रहे हैं.
बूढ़ी गंडक में जारी कटाव के कारण तटबंध भी सुरक्षित नहीं रह गया है. हालांकि तटबंध पर जल संसाधन विभाग ने कटाव रोधी कार्य जारी रखा है, लेकिन जल संसाधन विभाग के कटाव रोधी कार्य का कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है.