ETV Bharat / state

मोतिहारी: नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटबंधों में बने सुराग, दहशत में ग्रामीण - पूर्वी चंपारण में बारिश

जिले के पताही प्रखंड के जिहुली, खोरीपाकड़ सहित दर्जनों पंचायतो में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने लगा है. बागमती और बूढ़ी गंडक नदी ने तबाही मचा रखी है. बूढ़ी गंडक नदी के बांध में पानी बढ़ने के साथ एकाएक सुराग बन गया है. जिसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं.

मोतिहारी
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 3:02 PM IST

मोतिहारी: हिमालय के तराई इलाके के साथ ही पूर्वी चंपारण जिले में पीछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. ढाका और पताही प्रखंड के गांवों में 15 दिनों के अंदर दोबारा बाढ़ आ गयी है. जिसकी वजह से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं.

सुराग ठीक करते ग्रामीण
सुराग ठीक करते ग्रामीण

पानी बढ़ने से हुआ सुराग
जिले के पताही प्रखंड के जिहुली, खोरीपाकड़ सहित दर्जनों पंचायतो में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने लगा है. बागमती और बूढ़ी गंडक नदी ने तबाही मचा रखी है. बूढ़ी गंडक नदी के बांध में पानी बढ़ने के साथ एकाएक सुराग बन गया है. जिसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं.

तटबंधों में बने सुराग

दहशत में ग्रामीण
बांध में बने सुराग के कारण ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं. कहीं रात में बांध टूट न जाए इस डर के कारण ग्रामीणों की रात की नींद भी हराम हो गई है. वहीं, अधिकारी बांध टूटने के खतरे से इनकार कर रहे हैं.

लापरवाही का आरोप
लालबकेया और बागमती का जलस्तर बढ़ने से खोरीपाकड़ गांव के पास तटबंध पर बड़ा सुराग बन गया है. यहां ग्रामीणों ने एकजुट होकर शुरु में खुद ही तटबंध की मरम्मत की. देर से जागे जलसंसाधन विभाग के अधिकारी बाद में पहुंचे. जिसपर ग्रामीणों ने जलसंसाधन अधिकारियों पर तटबंध की मरम्मत में लापरवाही करने का आरोप लगाया है.

क्या बोले जिलाधिकारी
नदियों के तटबंध में बन रहे सुराग को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तटबंध सुरक्षित हैं. तटबंधों पर लगतार पेट्रॉलिंग की जा रही है. ऐसी किसी सूचना पर कई जगह तत्काल मरम्मत भी कराई गई है.

मोतिहारी: हिमालय के तराई इलाके के साथ ही पूर्वी चंपारण जिले में पीछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. ढाका और पताही प्रखंड के गांवों में 15 दिनों के अंदर दोबारा बाढ़ आ गयी है. जिसकी वजह से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं.

सुराग ठीक करते ग्रामीण
सुराग ठीक करते ग्रामीण

पानी बढ़ने से हुआ सुराग
जिले के पताही प्रखंड के जिहुली, खोरीपाकड़ सहित दर्जनों पंचायतो में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने लगा है. बागमती और बूढ़ी गंडक नदी ने तबाही मचा रखी है. बूढ़ी गंडक नदी के बांध में पानी बढ़ने के साथ एकाएक सुराग बन गया है. जिसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं.

तटबंधों में बने सुराग

दहशत में ग्रामीण
बांध में बने सुराग के कारण ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं. कहीं रात में बांध टूट न जाए इस डर के कारण ग्रामीणों की रात की नींद भी हराम हो गई है. वहीं, अधिकारी बांध टूटने के खतरे से इनकार कर रहे हैं.

लापरवाही का आरोप
लालबकेया और बागमती का जलस्तर बढ़ने से खोरीपाकड़ गांव के पास तटबंध पर बड़ा सुराग बन गया है. यहां ग्रामीणों ने एकजुट होकर शुरु में खुद ही तटबंध की मरम्मत की. देर से जागे जलसंसाधन विभाग के अधिकारी बाद में पहुंचे. जिसपर ग्रामीणों ने जलसंसाधन अधिकारियों पर तटबंध की मरम्मत में लापरवाही करने का आरोप लगाया है.

क्या बोले जिलाधिकारी
नदियों के तटबंध में बन रहे सुराग को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तटबंध सुरक्षित हैं. तटबंधों पर लगतार पेट्रॉलिंग की जा रही है. ऐसी किसी सूचना पर कई जगह तत्काल मरम्मत भी कराई गई है.

Intro:मोतिहारी।हिमालय के तराई इलाके के साथ हीं पूर्वी चंपारण जिले में दो दिनों के मूसलाधार बारिश ने गांवो में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ढ़ाका और पताही प्रखंड के गांवो में 15 दिनों के अंदर एक बार फिर बाढ़ आ गयी है।वही बांध में बने सुराग ने ग्रामीणों को रतजगा करने पर विवश कर रखा है।जबकि अधिकारी बांध टूटने के खतरे से इनकार कर रहे है।Body:वीओ...1..जिले के पताही प्रखंड के जिहुली,खोरीपकड सहित दर्जनों पंचायतो में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने लगा है।बागमती और बूढ़ी गंडक नदी तबाही मचा रही है।बूढ़ी गंडक नदी के बांध में पानी बढ़ने के साथ एकाएक सुराग बन गया है।जो ग्रामीणों को परेशान कर रहा है।दुसरी ओर लालबकेया और बागमती का जलस्तर बढ़ने से खोरीपाकड़ गांव के पास तटबंध बड़ा सुराग बन गया।ग्रामीणों ने शुरु में अपने स्तर से तटबंध की मरम्मत में जुट गए।बाद में जलसंसाधन विभाग के अधिकारी पहुंचे।ग्रामीण अधिकारियों पर तटबंध मरम्मति में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
बाईट.....मुखिया,खोरीपाकड़Conclusion:वीओ..2..इधर नदियों के तटबंध में बन लहे सुराग को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तटबंध सुरक्षित हैं।तटबंधों पर लगतार पेट्रॉलिंग की जा रही है और ऐसी किसी सूचना पर कई जगह तत्काल मरम्मति भी करायी गई है।
बाईट.....रमण कुमार....डीएम
वीओएफ...नेपाल और तराई क्षेत्र के अलावा जिले में हुई बारिश लोगो की परेशानी को बढ़ा रही है।ऐसे में ग्रामीणों की मदद की जरूरत है।ताकि वह सुरक्षित रह सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.