मोतिहारी: बीजेपी की स्टार प्रचारक और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के लिए पूर्वी चंपारण के केसरिया पहुंची. यहां उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में वोट मांगा. हेमा मालिनी ने राधा मोहन सिंह को ज्यादा-से-ज्यादा वोट देकर जिताने की अपील की. जिससे नरेंद्र मोदी का हाथ संसद में मजबूत हो.
केसरिया के हाईस्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी ने महागठबंधन पर हमला बोला. साथ ही कहा कि एक व्यक्ति जो देश को विकास के रास्ते पर ले जा रहा है और देश को सुरक्षित किया है. देश के भविष्य के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ दुश्मन लोग गठबंधन बनाकर उन्हें हराने पर लगे हुए हैं.
देश का एक-एक आदमी नरेंद्र मोदी के साथ- हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने कहा कि देश का एक-एक आदमी आज नरेंद्र मोदी के साथ है. देश में बहने वाली हवायें और नदियों का पानी नरेंद्र मोदी का गुणगाण रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम ने देश को सुरक्षित किया है. भारत की तरफ कोई भी बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं कर सकता है. इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सचिन्द्र सिंह, श्याम बाबू यादव समेत कई बीजेपी नेता मौजूद थे.