ETV Bharat / state

Motihari News: प्रेम विवाह के बाद लड़का छोड़कर भागा, लड़की दरवाजे पर दे रही धरना - ETV Bharat News

मोतिहारी में एक प्रेमिका इंसाफ के लिए अपने प्रेमी के घर पहुंची. दरअसल, युवक ने उससे शादी कर उसे छोड़कर चला आया था. जब युवक के घर वालों ने युवती को नहीं अपनाया तो वह दरवाजे पर धरना (Girl protesting at lover house in motihari) पर बैठ गई. प्रेमी ने भागकर युवती के साथ प्रेम विवाह किाय था. फिर उसे मायके पहुंचाकर लापता हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 11:02 PM IST

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका इंसाफ के लिए अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर धरना दे रही है. प्रेमी ने मंदिर में विवाह करने के बाद उसके साथ कुछ दिन समय बिताया और फिर उसे मायके पहुंचाकर छोड़कर (young man left his wife after love marriage ) चला गया. काफी प्रयास के बाद जब लड़की का अपने प्रेमी से पति बने लड़के से संपर्क नहीं हुआ, तो लड़की कुंडवाचैनपुर के बलुआ गांव पहुंची और लड़के के घरवालों को सारी बातें बताकर घर में रखने के लिए कहा. इस पर लड़के के घरवालों ने उसे अपने घर में रखने से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंः वेलेंटाइन डे के दिन पति ने नहीं स्वीकारा, अब धरना पर बैठी पत्नी

धरना पर बैठी लड़कीः युवक के घर वालों के इंकार के बाद लड़की उसके घर के दरवाजे पर धरना पर बैठ गई. लड़की नेपाल की रहने वाली है. वहीं लड़का कुंडवाचैनपुर का रहने वाला सतीश कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात नेपाल के मधुबनी में एक शादी समारोह में तीन माह पूर्व हुई थी. वहीं सतीश की बहन का घर है और वह वहीं गया था. मधुबनी में ही शादी समारोह के दौरान दोनों की आंखे चार हुई और दोनों के बीच प्यार पनप गया. इनका प्रेम इस कदर बढ़ गया कि दोनों घर से भाग गए और बीते महाशिवरात्रि 18 मार्च को सीतामढ़ी के राम जानकी मंदिर में शादी कर ली.

नेपाल में हुआ था प्यारः लड़की ने बताया कि शादी के बाद दोनों साथ रह रहे थे, लेकिन होली के बाद सतीश ने लड़की को उसके मायके पहुंचा दिया. उसके बाद सतीश ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. लड़की ने सतीश से मिलने और उससे बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन लड़की की सतीश से बात नहीं हो सकी. इसके बाद लड़की मगंलवार को अपने माता-पिता के साथ सतीश के घर पहुंची. वहां सतीश घर पर नहीं था. इधर सतीश के परिजनों ने लड़की को अपने घर में रखने से इंकार कर दिया.

पुलिस से भी लगा चुकी है गुहारः इसके बाद लड़की उनके दरवाजे पर ही धरना पर बैठ गई. लड़की ने बताया कि मैं अपने पति के साथ ही रहूंगी. जब तक ससुराल वाले अपनायेंगे नहीं. यहां से नहीं जाउंगी. लड़की के साथ आए उसके पिता ने बताया कि सतीश के माता पिता मेरी बेटी को अपने घर में रखने को तैयार नहीं हैं, तो इस स्थिति में मेरी बेटी कहां जाएगी. इसको लेकर थाना पुलिस से भी गुहार लगाई है. लेकिन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस कारण लड़की अपने पति के घर के दरवाजे पर बैठी हुई है.


"दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला है. लड़का पक्ष लड़की को रखने के लिए तैयार नहीं है. लड़की ने बाद थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है" - रमन कुमार, थानाध्यक्ष, कुंडवा चैनपुर

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका इंसाफ के लिए अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर धरना दे रही है. प्रेमी ने मंदिर में विवाह करने के बाद उसके साथ कुछ दिन समय बिताया और फिर उसे मायके पहुंचाकर छोड़कर (young man left his wife after love marriage ) चला गया. काफी प्रयास के बाद जब लड़की का अपने प्रेमी से पति बने लड़के से संपर्क नहीं हुआ, तो लड़की कुंडवाचैनपुर के बलुआ गांव पहुंची और लड़के के घरवालों को सारी बातें बताकर घर में रखने के लिए कहा. इस पर लड़के के घरवालों ने उसे अपने घर में रखने से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंः वेलेंटाइन डे के दिन पति ने नहीं स्वीकारा, अब धरना पर बैठी पत्नी

धरना पर बैठी लड़कीः युवक के घर वालों के इंकार के बाद लड़की उसके घर के दरवाजे पर धरना पर बैठ गई. लड़की नेपाल की रहने वाली है. वहीं लड़का कुंडवाचैनपुर का रहने वाला सतीश कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात नेपाल के मधुबनी में एक शादी समारोह में तीन माह पूर्व हुई थी. वहीं सतीश की बहन का घर है और वह वहीं गया था. मधुबनी में ही शादी समारोह के दौरान दोनों की आंखे चार हुई और दोनों के बीच प्यार पनप गया. इनका प्रेम इस कदर बढ़ गया कि दोनों घर से भाग गए और बीते महाशिवरात्रि 18 मार्च को सीतामढ़ी के राम जानकी मंदिर में शादी कर ली.

नेपाल में हुआ था प्यारः लड़की ने बताया कि शादी के बाद दोनों साथ रह रहे थे, लेकिन होली के बाद सतीश ने लड़की को उसके मायके पहुंचा दिया. उसके बाद सतीश ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. लड़की ने सतीश से मिलने और उससे बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन लड़की की सतीश से बात नहीं हो सकी. इसके बाद लड़की मगंलवार को अपने माता-पिता के साथ सतीश के घर पहुंची. वहां सतीश घर पर नहीं था. इधर सतीश के परिजनों ने लड़की को अपने घर में रखने से इंकार कर दिया.

पुलिस से भी लगा चुकी है गुहारः इसके बाद लड़की उनके दरवाजे पर ही धरना पर बैठ गई. लड़की ने बताया कि मैं अपने पति के साथ ही रहूंगी. जब तक ससुराल वाले अपनायेंगे नहीं. यहां से नहीं जाउंगी. लड़की के साथ आए उसके पिता ने बताया कि सतीश के माता पिता मेरी बेटी को अपने घर में रखने को तैयार नहीं हैं, तो इस स्थिति में मेरी बेटी कहां जाएगी. इसको लेकर थाना पुलिस से भी गुहार लगाई है. लेकिन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस कारण लड़की अपने पति के घर के दरवाजे पर बैठी हुई है.


"दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला है. लड़का पक्ष लड़की को रखने के लिए तैयार नहीं है. लड़की ने बाद थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है" - रमन कुमार, थानाध्यक्ष, कुंडवा चैनपुर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.