मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा के पास दिल्ली-काठमांडू एशियन हाइवे पर गैस से भरी टैंकर पलट गया. टैंकर नेपाल जा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ. टैंकर पलटने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई .हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
नेपाल जा रहा था टैंकर
बताया जाता है कि गैस से भरी टैंकर नेपाल जा रहा थी. उसी दौरान घना कोहरा के कारण रामगढ़वा के पास ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और टैंकर बीच रोड पर पलट गई. हालांकि, टैंकर पलटने की घटना में ड्राइवर और उपचालक सुरक्षित बच गए हैं.
पढ़ें: मोतिहारी: पिछले कई महीने से चकिया गांधी मैदान में नहीं लगा स्मारिका ध्वज
टैंकर पलटने से आवागमन बाधित
बीच सड़क पर टैंकर पलटने से इस हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को टैंकर से दूर रहने के लिए कहा. हालांकि, टैंकर पलटने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची थी. पलटे हुए टैंकर को सीधा करने का काम जारी है.