ETV Bharat / state

मोतिहारी में PMGSY फेज थ्री के पहले सड़क का शिलान्यास, विधि मंत्री के गांव जाने वाली सड़क का होगा जीर्णोद्धार - प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना

नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सरकार में राजद कोटे से विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद (Law Minister Dr Shamim Ahmed) के गांव जाने वाली सड़क का पुनरुद्धार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत होगा. जो पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत बनने वाली जिला की पहली सड़क होगी. पढ़ें पूरी खबर.

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्यक्रम का शिलान्या
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्यक्रम का शिलान्या
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 4:50 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र (Narkatia assembly constituency) के विधायक व सरकार में राजद कोटे से विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद के गांव जाने वाली सड़क का पुनरुद्धार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) के तहत होगा, जो पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत बनने वाली जिला की पहली सड़क होगी. मंत्री बनने के बाद अपने गांव जाने वाली सड़क के पुनरुद्धार का शिलान्यास विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल (MP Sanjay Jaiswal) ने संयुक्त रुप से किया.

ये भी पढ़ें- सुधाकर सिंह के समर्थन में आई BJP, कहा- 'यूरिया की कालाबाजारी का सवाल उठाने की मिली सजा'

सड़क के पुनरुद्धार का शिलान्यास: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर दोनों नेताओं ने सड़क निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर दोनों नेताओं का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा सांसद संजय जायसवाल के देर से पहुंचने के कारण विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद को लगभग एक घंटा इंतजार करना पड़ा. हालांकि, इस बाबत पूछे जाने पर मंत्री ने ऐसी किसी बात से इंकार कर दिया.

विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग: मंत्री ने कहा कि यूपीए वन में पीएमजीएसवाई योजना में सौ प्रतिशत राशि देती थी, लेकिन वर्तमान की एनडीए सरकार इस योजना में सड़क बनाने के लिए केवल साठ प्रतिशत राशि देती है और राज्य सरकार को चालीस प्रतिशत राशि देना पड़ता है. जिससे राज्य के विकास पर असर पड़ता है. विधि मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल से राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाब बनाने की मांग की.

सांसद संजय जायसवाल ने किया शिलान्यास: इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी दोनों चंपारण की पांच साल से ज्यादा पुरानी सभी सड़कें बनेंगी. उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के फेज थ्री की शुरुआत हो गई है. फेज थ्री में बनने वाली पहले सड़क का शिलान्यास हुआ है. संजय जायसवाल ने बताया कि पीएमजीएसवाई फेज थ्री में अब दो लेन की सड़कें सवा पांच मीटर चौड़ी बनेगी.

"प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज थ्री की शुरूआत हो गई है. आज पहली सड़क का हमलोग शिलान्यास किए है. पीएमजीएसवाई की सुविधा ये है कि ये ज्यादा चौड़ी होगी. दो गाड़ी को आने-जाने में फायदा होगी." - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी

"प्रधानमंत्री फेज थ्री का नरकटिया विधानसभा में पहला रोड है. आठ किलोमीटर की सड़क है. इसमें करीब 6 करोड़ 18 लाख की लागत से बनेगी. इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत रुपए देगी और 40 प्रतिशत राज्य सरकार करेगी. मैं एमपी साहब से कहूंगा कि वो बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की मांग करें."- डॉ शमीम अहमद, विधि मंत्री, बिहार सरकार

ग्रामीण सड़क योजना फेज थ्री की शुरुआत: बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज थ्री की शुरुआत हो गई है. जिसमें साठ प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और चालीस प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी. पीएमजीएसवाई फेज थ्री के पहले सड़क का शिलान्यास विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद और भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बेला चौक पर किया. यह सड़क बेला से खैरवा होते हुए लोहटिया तक आठ किलोमीटर की लंबाई में बनेगी. सड़क निर्माण की कुल लागत छः करोड़ 18 लाख आयेगी.

ये भी पढ़ें- अमित शाह के दौरे से डरा विपक्ष: संजय जयसवाल


मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र (Narkatia assembly constituency) के विधायक व सरकार में राजद कोटे से विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद के गांव जाने वाली सड़क का पुनरुद्धार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) के तहत होगा, जो पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत बनने वाली जिला की पहली सड़क होगी. मंत्री बनने के बाद अपने गांव जाने वाली सड़क के पुनरुद्धार का शिलान्यास विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल (MP Sanjay Jaiswal) ने संयुक्त रुप से किया.

ये भी पढ़ें- सुधाकर सिंह के समर्थन में आई BJP, कहा- 'यूरिया की कालाबाजारी का सवाल उठाने की मिली सजा'

सड़क के पुनरुद्धार का शिलान्यास: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर दोनों नेताओं ने सड़क निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर दोनों नेताओं का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा सांसद संजय जायसवाल के देर से पहुंचने के कारण विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद को लगभग एक घंटा इंतजार करना पड़ा. हालांकि, इस बाबत पूछे जाने पर मंत्री ने ऐसी किसी बात से इंकार कर दिया.

विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग: मंत्री ने कहा कि यूपीए वन में पीएमजीएसवाई योजना में सौ प्रतिशत राशि देती थी, लेकिन वर्तमान की एनडीए सरकार इस योजना में सड़क बनाने के लिए केवल साठ प्रतिशत राशि देती है और राज्य सरकार को चालीस प्रतिशत राशि देना पड़ता है. जिससे राज्य के विकास पर असर पड़ता है. विधि मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल से राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाब बनाने की मांग की.

सांसद संजय जायसवाल ने किया शिलान्यास: इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी दोनों चंपारण की पांच साल से ज्यादा पुरानी सभी सड़कें बनेंगी. उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के फेज थ्री की शुरुआत हो गई है. फेज थ्री में बनने वाली पहले सड़क का शिलान्यास हुआ है. संजय जायसवाल ने बताया कि पीएमजीएसवाई फेज थ्री में अब दो लेन की सड़कें सवा पांच मीटर चौड़ी बनेगी.

"प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज थ्री की शुरूआत हो गई है. आज पहली सड़क का हमलोग शिलान्यास किए है. पीएमजीएसवाई की सुविधा ये है कि ये ज्यादा चौड़ी होगी. दो गाड़ी को आने-जाने में फायदा होगी." - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी

"प्रधानमंत्री फेज थ्री का नरकटिया विधानसभा में पहला रोड है. आठ किलोमीटर की सड़क है. इसमें करीब 6 करोड़ 18 लाख की लागत से बनेगी. इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत रुपए देगी और 40 प्रतिशत राज्य सरकार करेगी. मैं एमपी साहब से कहूंगा कि वो बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की मांग करें."- डॉ शमीम अहमद, विधि मंत्री, बिहार सरकार

ग्रामीण सड़क योजना फेज थ्री की शुरुआत: बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज थ्री की शुरुआत हो गई है. जिसमें साठ प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और चालीस प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी. पीएमजीएसवाई फेज थ्री के पहले सड़क का शिलान्यास विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद और भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बेला चौक पर किया. यह सड़क बेला से खैरवा होते हुए लोहटिया तक आठ किलोमीटर की लंबाई में बनेगी. सड़क निर्माण की कुल लागत छः करोड़ 18 लाख आयेगी.

ये भी पढ़ें- अमित शाह के दौरे से डरा विपक्ष: संजय जयसवाल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.