मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस ने विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक महिला समेत चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त शराब लगभग 15 लाख की बताई जाती है.
वाहनों की जांच
पकड़ी दयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि जैविक खाद की आड़ में एक ट्रक से विदेशी शराब लायी जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर डीएसपी ने मधुबन और पकड़ीदयाल पुलिस के साथ जाल बिछाया. पुलिस ने जितौरा बांध के ढलान के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी.
स्कॉर्पियो और बोलेरो जब्त
उसी दौरान एक ट्रक पर जैविक खाद के साथ अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले. पुलिस ने तत्काल ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो, एक बोलेरो और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया. साथ ही शराब के सिंडिकेट के तीन पुरुष और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
150 कार्टन शराब जब्त
ट्रक से 150 कार्टन शराब जब्त किए गए हैं. जिनका अनुमानित मूल्य 15 लाख रुपया बताया जा रहा है. ट्रक में दो नंबर अंकित हैं. जिसमें एक हरियाणा और एक उत्तरप्रदेश का नंबर है. पुलिस गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ कर रही है.