मोतिहारीः 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला राजद ने पूरी तैयारी कर ली है. कार्यक्रम में दूसरे प्रखंड और दूर इलाकों से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए विधानसभा प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने अपने आवास पर भोजन की व्यवस्था की है.
कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था
अपने आवास पर भोजन बनवा रहे मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दूर के प्रखंडों से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि दूर-दूर से आने वाले कार्यकर्त्ता सुबह ही घर से निकले हुए हैं. जिनके भोजन के लिए व्यवस्था किया गया है.
जिला स्कूल में संबोधित करेंगे तेजस्वी
जिला स्कूल के खेल मैदान में तेजस्वी यात्रा 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' के तहत वह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. हालांकि तेजस्वी यादव मोतिहारी पहुंच चुके हैं और वह एक होटल में आराम कर रहे हैं. वहीं, कार्यक्रम स्थल की ओर राजद कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है.