ETV Bharat / state

काल बनकर आई बाढ़: मोतिहारी में अब तक 9 की मौत, मृतकों में 7 बच्चे शामिल - date rate increasing

मालूम हो कि मोतिहारी में बीते 8 जुलाई से लगातार पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, रही सही कसर नेपाल से आए पानी ने पूरी कर दी है.

बाढ़
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 10:22 PM IST

मोतिहारी: भयानक गर्मी के बाद अब पूरा प्रदेश तेज बारिश से त्रस्त है. एक सप्ताह से हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. जनजीवन बुरी तरह बाधित है. कई बच्चों की मौत भी हो चुकी है. बाढ़ के पानी ने मोतिहारी जिले में भी तांडव मचा रखा है.

तेज धार में बह गए लोग
सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में अधिकांश बच्चे शामिल हैं. यह बच्चे ऊफनती नदी देखने गए और काल के गाल में समा गए. मृतकों में सात बच्चे और दो किशोर हैं. एक बच्चे की लाश अभी तक मिल नहीं पाई है. लेकिन, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज धार में वह बह गया होगा.

motihari
तेज धार में बह गए बच्चे

8 जुलाई से पांच दिन हुई लगातार बारिश
मालूम हो कि मोतिहारी में बीते 8 जुलाई से लगातार पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, रही सही कसर नेपाल से आए पानी ने पूरी कर दी है. बारिश के कारण पहले से ही गड्ढ़े और तालाब भरे हुए थे. रोजाना मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गांव और ग्रामीणों में चीख-पुकार मची हुई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

किस प्रखंड में क्या हुई घटना?

  • बंजरिया प्रखंड के रोहिनिया पंचायत स्थित बुढ़वा गांव में बाढ़ के पानी के चपेट में पांच बच्चे आ गए. ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया. लेकिन, तीन मासूमों की जिंदगी बाढ़ ने छीन ली.
  • तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर मौजे गांव में स्नान के दौरान दो मासूम की डूबने से मौत हो गई.
  • मुफसिल थाना के सुरहा गांव में खेत देखने गए दो युवक बह गए. जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है और एक की तलाश जारी है.
  • चिरैया प्रखंड के शेखटोली और तेतरिया प्रखंड के फाजिलपुर गांव में बाढ़ के पानी में खेल रहे एक-एक बच्चे की मौत हो गई.

मोतिहारी: भयानक गर्मी के बाद अब पूरा प्रदेश तेज बारिश से त्रस्त है. एक सप्ताह से हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. जनजीवन बुरी तरह बाधित है. कई बच्चों की मौत भी हो चुकी है. बाढ़ के पानी ने मोतिहारी जिले में भी तांडव मचा रखा है.

तेज धार में बह गए लोग
सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में अधिकांश बच्चे शामिल हैं. यह बच्चे ऊफनती नदी देखने गए और काल के गाल में समा गए. मृतकों में सात बच्चे और दो किशोर हैं. एक बच्चे की लाश अभी तक मिल नहीं पाई है. लेकिन, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज धार में वह बह गया होगा.

motihari
तेज धार में बह गए बच्चे

8 जुलाई से पांच दिन हुई लगातार बारिश
मालूम हो कि मोतिहारी में बीते 8 जुलाई से लगातार पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, रही सही कसर नेपाल से आए पानी ने पूरी कर दी है. बारिश के कारण पहले से ही गड्ढ़े और तालाब भरे हुए थे. रोजाना मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गांव और ग्रामीणों में चीख-पुकार मची हुई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

किस प्रखंड में क्या हुई घटना?

  • बंजरिया प्रखंड के रोहिनिया पंचायत स्थित बुढ़वा गांव में बाढ़ के पानी के चपेट में पांच बच्चे आ गए. ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया. लेकिन, तीन मासूमों की जिंदगी बाढ़ ने छीन ली.
  • तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर मौजे गांव में स्नान के दौरान दो मासूम की डूबने से मौत हो गई.
  • मुफसिल थाना के सुरहा गांव में खेत देखने गए दो युवक बह गए. जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है और एक की तलाश जारी है.
  • चिरैया प्रखंड के शेखटोली और तेतरिया प्रखंड के फाजिलपुर गांव में बाढ़ के पानी में खेल रहे एक-एक बच्चे की मौत हो गई.
Intro:मोतिहारी।पहले आसमान से बरसी आफत की बारिश और अब बाढ़ के पानी ने पूर्वी चंपारण जिला में तांडव मचाना शुरु कर दिया है।सोमवार को बाढ़ की पानी में डूबने से नौ लोगों की मौत हो गई।मरने वालों में अधिकांश बच्चे है।सात बच्चे और दो किशोर की बाढ़ के पानी में जल समाधि बन गई।जिसमें से एक अभी लापता है।जिसकी तलाश जारी है।


Body:विगत आठ जुलाई से लगातार पांच दिनों तक हुई मुसलाधार बारिश और अब नेपाल से आये पानी ने जिले में अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है।बारिश के कारण पहले से हीं गड्ढ़े और तालाब भरे हुए थे।लेकिन अब नेपाली और पहाड़ी नदियों का उफान बाढ़ का रुप लेता जा रहा है।जिसमें डूकर कर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।


Conclusion:सोमवार को जिले में कुल नौ जिंदगियों को बाढ़ ने लील लिया।बंजरिया प्रखंड के रोहिनिया पंचायत स्थित बुढ़वा गांव में बाढ़ के पानी के चपेट में पांच बच्चे आ गए।ग्रामीणो ने दो बच्चों को बचा लिया।लेकिन तीन मासूमों की जिंदगी बाढ़ के पानी ने छीन ली।तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर मौजे गांव में स्नान के दौरान दो मासूम की डूबने से मौत हो गई।मुफसिल थाना के सुरहा गांव में खेत देखने गए दो युवक बह गए।जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है।जबकि एक युवक की तलाश जारी है।चिरैया प्रखंड के शेखटोली और तेतरिया प्रखंड के फाजिलपुर गांव में बाढ़ के पानी में खेल रहे एक-एक बच्चे की मौत हो गई।
बाईट.....ग्रामीण पुलिस
बाईट.....मुकेश पटेल....ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.