मोतिहारी: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पांच नये विभाग खोले जाएंगे. रोजगार परक शिक्षा के दिशा में पहल करते हुए वैसे विभागों को खोलने की प्रकिया चल रही है,जो आज के जरुरत के हिसाब से छात्रों को रोजगार उपलब्ध करा सके. वीसी ने कहा कि नये विभाग में जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.
ये हैं वो पांच नये विभाग
दरअसल,पूर्व से 20 विभाग केंद्रीय विश्व विद्यालय में संचालित हो रहें हैं. जिनमें विद्यार्थियों का प्रतिवर्ष नामांकन होता है और पढ़ाई हो रही है. बावजूद इसके पांच नये विभाग खोले जायेंगे. महात्मा गांधी के नाम पर स्थापित केंद्रीय विश्व विद्यालय में गांधीयन एंड पीस स्टडीज, संस्कृत, शिक्षा, मीडिया स्टडी, सूचना विज्ञान एवं पुस्तकालय विज्ञान के विभाग खोलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जल्द ही इन विभागों के लिए छात्रों का नामांकन शुरू किया जाएगा.
वीसी ने दी जानकारी
वीसी प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि नए खोले जाने वाले विभाग में रोजगार के काफी संभावना है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इन विभागों में नामांकन कराने में छात्र रुची दिखायेंगे और जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.