ETV Bharat / state

मोतिहारी में आग लगने से गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, पांच घर जलकर राख

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 10:08 PM IST

पूर्वी चंपारण में घर में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast In Motihari) हो गया. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन आग की चपेट में आने से पांच घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में सिलेंडर ब्लास्ट में पांच घर जले
मोतिहारी में सिलेंडर ब्लास्ट में पांच घर जले

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा प्रखंड में एक घर अचानक आग लग गयी. देखते-देखते आग पूरे घर में फैल गयी और एक गैंस सिलेंटर ब्लास्ट कर गया. जिस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन पांच लोगों का घर पूरी तरह जलकर राख (Five houses caught fire in Motihari) हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना रामगढ़वा प्रखण्ड के बेलासपुर गांव की है.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में पांच घरों में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर राख

आग लगने से सिलेंडर गैस ब्लास्ट: जानकारी के अनुसार बेलासपुर गांव के ग्रामीणों ने एक घर से धुँआ निकलते हुए देखा. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक घर से निकल रहा धुंआ आग के रूप में तब्दील हो चुका था. आग लगने से घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिस कारण आग चारों तरफ फैल गयी. जिसके बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.

आग में पांच घर जलकर राख: ग्रामीणों ने काफी मशक्त के बाद आग को फैलने से रोका. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से पांच घर जलकर राख हो चुके थे. जिसमें लाखों की सम्पत्ति जल गई. आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है. मामले को लेकर अंचलाधिकारी ने बताया कि बेलासपुर गांव आग लगने की जानकारी मिली है. जिसमें पांच घरों के जलने की बात बतायी जा रही है. सीआई को घटनास्थल पर भेजा गया है. नुकसान के आकलन रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दी जाएगी.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा प्रखंड में एक घर अचानक आग लग गयी. देखते-देखते आग पूरे घर में फैल गयी और एक गैंस सिलेंटर ब्लास्ट कर गया. जिस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन पांच लोगों का घर पूरी तरह जलकर राख (Five houses caught fire in Motihari) हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना रामगढ़वा प्रखण्ड के बेलासपुर गांव की है.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में पांच घरों में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर राख

आग लगने से सिलेंडर गैस ब्लास्ट: जानकारी के अनुसार बेलासपुर गांव के ग्रामीणों ने एक घर से धुँआ निकलते हुए देखा. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक घर से निकल रहा धुंआ आग के रूप में तब्दील हो चुका था. आग लगने से घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिस कारण आग चारों तरफ फैल गयी. जिसके बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.

आग में पांच घर जलकर राख: ग्रामीणों ने काफी मशक्त के बाद आग को फैलने से रोका. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से पांच घर जलकर राख हो चुके थे. जिसमें लाखों की सम्पत्ति जल गई. आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है. मामले को लेकर अंचलाधिकारी ने बताया कि बेलासपुर गांव आग लगने की जानकारी मिली है. जिसमें पांच घरों के जलने की बात बतायी जा रही है. सीआई को घटनास्थल पर भेजा गया है. नुकसान के आकलन रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.