मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में बदमाशों के मनोबल काफी बढ़े हुए हैं. हर रोज कोई ना कोई आपराधिक वारदातों को वो (firing in land dispute in Motihari) अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मधुबव क्षेत्र का है. जहां दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. घटना में एक शख्स गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- बेतिया में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 5 महिलाओं को लगी गोली
जमीन विवाद में गोलीबारी : मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना घटित हुई है. गोली लगने से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया. गोली चलाने का आरोप मधुबन प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख के पुत्र पर लगा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फायरिंग मधुबन थाना क्षेत्र के अशोक चौक की है. गोली लगने से जख्मी सीताराम साह की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
घायल की हालत नाजुक : बताया जा रहा है कि सीताराम साह का पूर्व उप प्रमुख के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर पूर्व उपप्रमुख के पुत्र ने अपने लाइसेंसी हथियार से सीताराम साह पर ताबड़तोड़ तीन फायर किया जिसमें एक गोली सीताराम को छूकर निकल गई. दूसरी गोली उसके पेट में लग गई, जो पेट में हीं फंसे होने की बात बतायी जा रही है. मधुबन थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने घटना को लेकर कहा कि- "घटना की सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. आरोपी युवक फरार है. जख्मी सीताराम साह को होश आने पर उनका बयान दर्ज किया जाएगा.