मोतिहारी: प्रधानमंत्री के आह्वान का मोतिहारी में व्यापक असर देखने को मिला. 9 बजते ही लोग दीप और मोमबत्ती जलाने निकल पड़े. इस दौरान जिले में भीषण अग्निकांड हुआ. दीये के कारण सपही गांव के एक घर में आग लग गई. देखते ही देखते आसपास के अन्य घर भी इसमें समा गए. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10 घर जल गए.
मामला पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के सपही गांव का है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पर रविवार को 9 बजे सपही गांव के लोगों ने घरों के लाईट्स को बुझाकर दीपक जलाना शुरू किया. इस दौरान दीये की लौ से एक झोपड़ी में आग लग गई, जो देखते-देखते गांव में फैल गई. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों में दहशत
फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. फिलहाल, इस अगलगी में हुए नुकसान का अनुमान नहीं लग पाया है. हालांकि, घटना के बाद से गांव में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मची हुई है.