मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक बाइक शोरूम में (fire in bike showroom in motihari) मंगलवार को आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना तत्काल लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. इसे बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. यह घटना जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में बरियारपुर एनएच-28 बी के किनारे स्थित यमाहा शोरूम की है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में अलाव की आग से मची तबाही, एक व्यक्ति की मौत.. कई जख्मी
काफी मुश्किल से आग पर काबू पायाः शोरूम में आग लगते ही लोगों ने इसकी सूचना छतौनी थाना और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ खुद अग्निशमन पदाधिकारी तृप्ति सिंह घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू करवाया. आग पर काफी मुश्किल से काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों ने जब शोरूम के बेसमेंट से धुआं निकलते देखा तो शोरूम के मालिक को फोन किया. इसके बाद शोरूम के मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया.
शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंकाः शोरूम के मालिक ने कर्मियों को आग लगने की जानकारी दी और उसके बाद जब बेसमेंट का शटर खोला गया. शटर खुलते ही धुएं का गुबार निकला. इसके बाद आग और धधकने लगी. इसके बाद आग की लपट और तेज हो गई. इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की कई टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि आग को फैलने से रोकने में फायर ब्रिगेड की टीम सफल रही है.धुआं के कारण बेसमेंट के अंदर जाना भी मुश्किल हो रहा. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. लोग आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बता रहे हैं. अभी नुकसान का आकलन नहीं हो सका है.
''सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया. शोरूम के बेसमेंट में आग लगी थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका'' - तृप्ति सिंह, अग्निशमन पदाधिकारी
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी : मिठाई बनाने के दौरान सिलेंडर पाइप में लगी आग, चार लोग झुलसे