मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थापित महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान में एकदिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने उपस्थित किसानों को उन्नत और बेहतर खेती के बारे में बताया. जिसमें बताया गया कि किसानों की आय बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी.
किसानों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना समेत लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी के अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे. कार्यक्रम में नए तकनीक से अपनी आय बढ़ाने वाले किसानों को सम्मानित किया गया.