मोतिहारी: सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत गांधी मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच हुआ. मैच में प्रशासन एकादश ने 40 रन से मैच जीत लिया. फैंसी मैच में डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने भी बैंटिंग और फिल्डिंग की.
सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरुक
इस मौके पर उपस्थित डीएम ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि बाइक चलाते वक्त चालक हमेशा हेमलेट का प्रयोग करें और कार की सवारी करने वाले लोग हमेशा सीट बेल्ट लगावें. डीएम ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी दिया. मैच में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया गया.
पढ़ें: मोतिहारी: हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, DM ने ली परेड की सलामी
40 रन से जीती प्रशासन एकादश की टीम
फैंसी मैच 12-12 वोवर का था. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने 8 विकेट पर 160 रन बनाया. जिसके जवाब में पत्रकार एकादश की टीम मात्र 120 रन बना सकी. प्रशासन एकादम की टीम के तरफ से प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मैच में हिस्सा लिया.