मोतिहारी: उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक ट्रक पर लदे 35 लाख रुपये के स्प्रिट को जब्त किया है. लेकिन स्प्रिट कारोबारी उत्पाद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया. उत्पाद विभाग ने स्प्रिट समेत ट्रक को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: बोले शिक्षा मंत्री- कंफ्यूज ना हों अभ्यर्थी, कोर्ट के आदेश के कारण लंबित है छठे चरण का नियोजन
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
उत्पाद विभाग के अधीक्षक अभिनव प्रकाश को स्प्रिट की खेप मोतिहारी आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मोबाइल दस्ता प्रभारी कुंज बिहारी सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के खजुरिया में छापेमारी की.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने प्रियंका और जयराम विप्लव को किया सम्मानित, PM ने 'मन की बात' कार्यक्रम में की थी चर्चा
जब्त स्प्रिट की कीमत 35 लाख रुपये
छापेमारी में खजुरिया चौक पर एनएच-28 के किनारे एक खड़े ट्रक की जांच की गई. जहां एक ट्रक से स्प्रिट से भरा 17 ड्राम बरामद हुआ. जब्त ड्रम में कुल 3400 लीटर कच्चा स्प्रिट है. जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है. छापेमारी के दौरान कारोबारी फरार हो गया. जब्त किए गए ट्रक का मालिक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. वहीं स्प्रिट कारोबारी के रूप में छह लोगों को उत्पाद विभाग ने चिन्हित किया है.