मोतिहारी: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी इस साल अपना शताब्दी वर्ष मनायेगी. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. जिले के रेडक्रॉस भवन में भी शताब्दी वर्ष में कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जा रही है. आगामी 20 मार्च से शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी.
बिहार रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. विनय बहादुर सिंहा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने रेडक्रॉस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जानकारी दी. डॉ. विनय बहादुर सिंहा ने बताया कि रेडक्रॉस ने अपने शताब्दी बर्ष में ब्लड डोनेशन पर ध्यान केंद्रित रखा है.
'ब्लड डोनेशन के लिए किया जाएगा प्रेरित'
मौके पर डॉ. विनय बहादुर सिंहा ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही लोगों को ब्लड डोनेशन के फायदे बताकर रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा. डॉ. विनय बहादुर सिंहा के अनुसार रेडक्रॉस ब्लड डोनेशन के अलावा देश स्तर पर कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
1920 में हुई थी स्थापना
दरअसल, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना 20 मार्च 1920 को की गई थी. लिहाजा इस साल रेडक्रॉस सोसायटी के 100 साल पूरे होने वाले हैं. 20 मार्च से अगले छह महीने तक मनाए जाने वाले शताब्दी वर्ष में रेडक्रॉस देश स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.