ETV Bharat / state

Manish Kashyap के दोस्त की तलाश में मोतिहारी पहुंची EOU की टीम, खाली हाथ वापस लौटी - ईटीवी भारत न्यूज

ईओयू की टीम दिनभर मोतिहारी शहर के कई जगह छापेमारी कर मनीष कश्यप के एक दोस्त की तलाश में जुटी रही. लेकिन उसका दोस्त ईओयू के हाथ नहीं लगा. बताया जाता है कि मनीष का दोस्त मणि द्विवेदी उसके यूट्यूब चैनल का पार्टनर है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 9:11 PM IST

मोतिहारीः यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में आर्थिक अपराध इकाई लगातार कार्रवाई कर रही है. ईओयू की टीम मनीष कश्यप के दोस्तों की तलाश में जुटी हुई है. ईओयू की टीम शनिवार को दिनभर मोतिहारी शहर के कई जगहों छापेमारी करती रही और मनीष के एक दोस्त की तलाश में जुटी रही. छापेमारी में ईओयू के साथ स्थानीय पुलिस सहयोग कर रही थी. बताया जाता है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक दोस्त मणि द्विवेदी मोतिहारी में रहता है. उसी की तलाश आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Manish Kashyap: NSA पर यूट्यूबर मनीष कश्यप को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आप संबंधित हाईकोर्ट जाएं

मोतिहारी में कई जगह की गई तलाशः मणि द्विवेदी की तलाश में ईओयू की टीम ने मोतिहारी के श्री कृष्णनगर और चांदमारी में छापेमारी की, लेकिन वह ईओयू की टीम के हाथ नहीं लगा. फिर शाम में ईओयू की टीम वापस पटना लौट गई. यूट्यूबर मनीष कश्यप के दोस्त मणि द्विवेदी की तलाश में आई आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. इस तरह ईओयू की टीम को खाली हाथ वापस जाना पड़ा.

नेपाल भी जा सकती है ईओयू: मणि द्विवेदी के आधार कार्ड पर चांदमारी का पता था. इसी आधार पर ईओयू की टीम उसे खोजने आई थी. उसके अकाउंट में मनीष कश्यप ने 30 से 35 लाख रुपया ट्रांसफर किया था. साथ ही मणि मनीष कश्यप के यूट्यूब चैनल का पार्टनर भी है. बताया जा रहा है कि मणि द्विवेदी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है. उसकी तालाश में ईओयू नेपाल तक जा सकती है.

मोतिहारीः यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में आर्थिक अपराध इकाई लगातार कार्रवाई कर रही है. ईओयू की टीम मनीष कश्यप के दोस्तों की तलाश में जुटी हुई है. ईओयू की टीम शनिवार को दिनभर मोतिहारी शहर के कई जगहों छापेमारी करती रही और मनीष के एक दोस्त की तलाश में जुटी रही. छापेमारी में ईओयू के साथ स्थानीय पुलिस सहयोग कर रही थी. बताया जाता है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक दोस्त मणि द्विवेदी मोतिहारी में रहता है. उसी की तलाश आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Manish Kashyap: NSA पर यूट्यूबर मनीष कश्यप को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आप संबंधित हाईकोर्ट जाएं

मोतिहारी में कई जगह की गई तलाशः मणि द्विवेदी की तलाश में ईओयू की टीम ने मोतिहारी के श्री कृष्णनगर और चांदमारी में छापेमारी की, लेकिन वह ईओयू की टीम के हाथ नहीं लगा. फिर शाम में ईओयू की टीम वापस पटना लौट गई. यूट्यूबर मनीष कश्यप के दोस्त मणि द्विवेदी की तलाश में आई आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. इस तरह ईओयू की टीम को खाली हाथ वापस जाना पड़ा.

नेपाल भी जा सकती है ईओयू: मणि द्विवेदी के आधार कार्ड पर चांदमारी का पता था. इसी आधार पर ईओयू की टीम उसे खोजने आई थी. उसके अकाउंट में मनीष कश्यप ने 30 से 35 लाख रुपया ट्रांसफर किया था. साथ ही मणि मनीष कश्यप के यूट्यूब चैनल का पार्टनर भी है. बताया जा रहा है कि मणि द्विवेदी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है. उसकी तालाश में ईओयू नेपाल तक जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.