बेतिया: नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली 63310 ईएमयू का गुरुवार को चनपटिया रेलवे स्टेशन पर इंजन फेल हो गया. फिर दूसरी इंजन लगाकर ट्रेन को यहां से रवाना किया गया. ये सब होते-होते ट्रेन चनपटिया स्टेशन से दो घंटे विलंब से खुली. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
यात्रियों ने किया हंगामा
ट्रेन का इंजन फेल होने के बाद ड्राइवर ने मामले की जानकारी चनपटिया के स्टेशन अधीक्षक को दी. लेकिन दूसरी इंजन मंगवाकर ट्रेन रवाना करने में काफी समय लग रहा था. जिससे ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने कहा कि इस रूट पर रेलवे का यही रवैया है. यात्री परेशानी में होते हैं, लेकिन अधिकारी सुध नहीं लेते.
छात्रों का छूटा क्लास
ट्रेन से पढ़ने जा रहे छात्रों ने बताया कि ट्रेन बहुत लेट हो गई है. इस कारण हमारा क्लास छूट जाएगा. ट्रेन यहां बहुत देर से खड़ी है. लेकिन अधिकारियों को इसकी कोई परवाह ही नहीं है. एक महिला ने बताया कि मुझे अगले स्टेशन पर उतरना है, लेकिन ट्रेन यहां दो घंटे से खड़ी है. उन्होंने बताया कि मेरा बच्चा भूख से रो रहा है.
ईएमयू का हुआ था ब्रेक डाउन- स्टेशन अधीक्षक
चनपटिया स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली 63310 ईएमयू ब्रेक डाउन हो गया था. ट्रेन के ड्राइवर ने मुझे इसकी सूचना दी. जिसके बाद दूसरी इंजन मंगवाकर ट्रेन को यहां से 10 बज कर 8 मिनट पर रवाना किया गया.