ETV Bharat / state

मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी का तांडव, तटबंध में कटाव से दहशत से ग्रामीण

मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी तांडव मचा रही है. अहिरौलिया गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध में कटाव शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.

बाढ़
बाढ़
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 7:48 AM IST

मोतिहारी: बिहार सहित नेपाल में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश (Rain In Bihar And Nepal) के कारण पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली तमाम नदियां उफान (Rivers Overflow) पर है. बूढ़ी गंडक नदी (Burhi Gandak River) जिला में अलग तांडव मचा रही है. बूढ़ी गंडक के बढ़े जलस्तर से नदी के तटबंधों पर दबाब बढ़ गया है. पकड़ीदयाल प्रखंड स्थित अहिरौलिया गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध में कटाव (Embankment Erosion) शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में बाढ़ से बढ़ी मुसीबत, आज तीन जिलों का दौरा करेंगे CM नीतीश

केवल बाढ़ के दौरान दिखते हैं अधिकारी
ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक साल बूढ़ी गंडक नदी ऐसे ही तटबंध को क्षतिग्रस्त करती रहती है. लेकिन अधिकारी केवल बाढ़ और बरसात के समय में हीं ग्रामीणों के सूचना पर दिखाई देते हैं. जबकि आजतक बाढ़ पूर्व तैयारी के नाम पर बूढ़ी गंडक के तटबंध की मरम्मति देखने को नहीं मिला है.

बढ़ाई गई तटबंध की निगरानी
'बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध में कटाव की जानकारी मिलने वह अहिरौलिया गांव में पहुंचे हैं. कटाव स्थल पर कटाव रोधी कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही तटबंध की निगरानी भी बढ़ा दी गई है.'- राजेश कुमार, सीओ

इसे भी पढ़ेंः हवाई सर्वेक्षण के बाद CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, कल मिथिलांचल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का करेंगे एरियल सर्वे

बांध की मरम्मति के नाम पर खानापूर्ति
सरकार और जिला प्रशासन के स्तर से बरसात के पहले तैयारियों को लेकर कई बैठकें आयोजित की गई. इन बैठकों में नदियों के तटबंध के अलावा अन्य बांधों की मरम्मति को लेकर कई तरह के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार के निर्देशों का अनुपालन हकीकत से काफी दूर है. ग्रामीण बताते हैं कि लगातार हो रहे कटाव के कारण वे डर की साये में जी रहे हैं.

मोतिहारी: बिहार सहित नेपाल में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश (Rain In Bihar And Nepal) के कारण पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली तमाम नदियां उफान (Rivers Overflow) पर है. बूढ़ी गंडक नदी (Burhi Gandak River) जिला में अलग तांडव मचा रही है. बूढ़ी गंडक के बढ़े जलस्तर से नदी के तटबंधों पर दबाब बढ़ गया है. पकड़ीदयाल प्रखंड स्थित अहिरौलिया गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध में कटाव (Embankment Erosion) शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में बाढ़ से बढ़ी मुसीबत, आज तीन जिलों का दौरा करेंगे CM नीतीश

केवल बाढ़ के दौरान दिखते हैं अधिकारी
ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक साल बूढ़ी गंडक नदी ऐसे ही तटबंध को क्षतिग्रस्त करती रहती है. लेकिन अधिकारी केवल बाढ़ और बरसात के समय में हीं ग्रामीणों के सूचना पर दिखाई देते हैं. जबकि आजतक बाढ़ पूर्व तैयारी के नाम पर बूढ़ी गंडक के तटबंध की मरम्मति देखने को नहीं मिला है.

बढ़ाई गई तटबंध की निगरानी
'बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध में कटाव की जानकारी मिलने वह अहिरौलिया गांव में पहुंचे हैं. कटाव स्थल पर कटाव रोधी कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही तटबंध की निगरानी भी बढ़ा दी गई है.'- राजेश कुमार, सीओ

इसे भी पढ़ेंः हवाई सर्वेक्षण के बाद CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, कल मिथिलांचल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का करेंगे एरियल सर्वे

बांध की मरम्मति के नाम पर खानापूर्ति
सरकार और जिला प्रशासन के स्तर से बरसात के पहले तैयारियों को लेकर कई बैठकें आयोजित की गई. इन बैठकों में नदियों के तटबंध के अलावा अन्य बांधों की मरम्मति को लेकर कई तरह के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार के निर्देशों का अनुपालन हकीकत से काफी दूर है. ग्रामीण बताते हैं कि लगातार हो रहे कटाव के कारण वे डर की साये में जी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.