ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: मोतिहारी में बेकाबू हुआ हाथी, एक शख्स की पटक-पटक कर ली जान

पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में सड़क से गुजरने के दौरान एक हाथी बेकाबू (elephant attack video in motihari) हो गया. हाथी ने अपने ऊपर सवार तीन लोगों को नीचे पटक दिया और एक शख्स को पटक-पटक कर मार डाला. पढ़िये पूरी खबर..

मोतिहारी में हाथी हुआ बेकाबू
मोतिहारी में हाथी हुआ बेकाबू
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 3:06 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में एक बेकाबू हाथी ने उत्पात मचाया (elephant attack live video in motihari). हाथी ने महावत समेत तीन लोगों को (Man attacked by elephant in Motihari) गिरा दिया. इसके बाद एक शख्स को अपनी सूंड से पटक-पटक कर मार डाला (Elephant Killed Young Man in Motihari). वहीं एक अन्य युवक घायल बताया जाता है. मृतक की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी जाकिर मियां के रूप में की गई है. जो हाथी मालिक का ट्रैक्टर ड्राइवर था.

ये भी पढ़ें:हाथियों के झुंड का जमुई में उत्पात, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत

बताया जा रहा है कि पिपरा गांव से हाथी मसही की ओर जा रहा था. जिस पर महावत समेत तीन लोग सवार थे. जिसमें से एक हाथी मालिक का ट्रैक्टर ड्राइवर जाकिर मियां भी था. जबकि दूसरा व्यक्ति उसके पहचान का था. जब हाथी मसही पहुंचा तो यहां मुरली गांव के सरेह में सड़क पर पिछे से आ रही टेंपू ने हॉर्न बजाया. हॉर्न सुनकर हाथी भड़क गया. फिर क्या था, गुस्साए हाथी ने पहले तो अपने पर सवाल तीन लोगों को पटक दिया, फिर एक शख्स को अपनी सूंड में उठाकर फेंक दिया. हाथी का गुस्सा फिर भी नहीं शांत हुआ. सड़क किनारे लगे पेड़ को उखाड़ने लगा.

बताया जाता है कि हाथी पर बैठे महावत ने उसे रोकने की कोशिश की थी, लेकिन पिछे से बार-बार हॉर्न बजने के बाद हाथी भड़क गया था. और उसने युवक को पटक-पटक कर मार डाला. , हाथी को उत्पात मचाते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. उसके बाद हाथी और भड़क गया और उत्पाद मचाने लगा. हालांकि काफी देर बार हाथी का गुस्सा शांत हुआ. जिसके बाद उसे उसके मालिक के पास भेज दिया गया.

इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हालांकि, मृतक के परिजन हाथी के मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सारण में हाथी से भिड़ गई तेज रफ्तार कार, निकला कचूमर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में एक बेकाबू हाथी ने उत्पात मचाया (elephant attack live video in motihari). हाथी ने महावत समेत तीन लोगों को (Man attacked by elephant in Motihari) गिरा दिया. इसके बाद एक शख्स को अपनी सूंड से पटक-पटक कर मार डाला (Elephant Killed Young Man in Motihari). वहीं एक अन्य युवक घायल बताया जाता है. मृतक की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी जाकिर मियां के रूप में की गई है. जो हाथी मालिक का ट्रैक्टर ड्राइवर था.

ये भी पढ़ें:हाथियों के झुंड का जमुई में उत्पात, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत

बताया जा रहा है कि पिपरा गांव से हाथी मसही की ओर जा रहा था. जिस पर महावत समेत तीन लोग सवार थे. जिसमें से एक हाथी मालिक का ट्रैक्टर ड्राइवर जाकिर मियां भी था. जबकि दूसरा व्यक्ति उसके पहचान का था. जब हाथी मसही पहुंचा तो यहां मुरली गांव के सरेह में सड़क पर पिछे से आ रही टेंपू ने हॉर्न बजाया. हॉर्न सुनकर हाथी भड़क गया. फिर क्या था, गुस्साए हाथी ने पहले तो अपने पर सवाल तीन लोगों को पटक दिया, फिर एक शख्स को अपनी सूंड में उठाकर फेंक दिया. हाथी का गुस्सा फिर भी नहीं शांत हुआ. सड़क किनारे लगे पेड़ को उखाड़ने लगा.

बताया जाता है कि हाथी पर बैठे महावत ने उसे रोकने की कोशिश की थी, लेकिन पिछे से बार-बार हॉर्न बजने के बाद हाथी भड़क गया था. और उसने युवक को पटक-पटक कर मार डाला. , हाथी को उत्पात मचाते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. उसके बाद हाथी और भड़क गया और उत्पाद मचाने लगा. हालांकि काफी देर बार हाथी का गुस्सा शांत हुआ. जिसके बाद उसे उसके मालिक के पास भेज दिया गया.

इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हालांकि, मृतक के परिजन हाथी के मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सारण में हाथी से भिड़ गई तेज रफ्तार कार, निकला कचूमर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 23, 2021, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.