ETV Bharat / state

मोतिहारी: ED नक्सली नेता रामबाबू राम की 40.23 लाख की संपत्ति करेगी जब्त, चिपकाया इश्तेहार - ईटीवी बिहार न्यूज

नक्सली नेता रामबाबू राम की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ईडी की टीम ने गुरुवार को रामबाबू राम के घर पर इश्तेहार चिपकाया (ED Paste Notice On House at Rambabu Ram) है. पढ़ें पूरी खबर..

ED Paste Notice On House at Rambabu Ram
नक्सली नेता रामबाबू राम
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 5:28 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): प्रवर्तन निदेशालय ने भाकपा माओवादी के उत्तर बिहार के पश्चिमी जोनल कमिटी के प्रवक्ता व सचिव नक्सली नेता रामबाबू राम (Naxalite Leader Rambabu Ram) उर्फ राजन उर्फ प्रहार की सम्पति जब्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. पटना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक अमित कुमार द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाने ईडी के अधिकारी रामबाबू राम के घर पहुंचे.

यह भी पढ़ें - नक्सली एरिया कमांडर मुनीलाल कोड़ा गिरफ्तार, बिहार STF ने मुंगेर में छापेमारी कर दबोचा

पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह और मधुबन इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर के नेतृत्व में पहुंची ईडी की टीम ने रामबाबू राम उर्फ प्रहार के घर पर इश्तेहार चिपकाया. नक्सली नेता रामबाबू राम उर्फ राजन जी उर्फ प्रहार पर जबरन वसूली को लेकर धनशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.

चिश्तेहार चिपकाने वाले अधिकारियों के अनुसार, ईडी ने आकलित 40.23 लाख की सम्पति जब्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नक्सली नेता रामबाबू सिंह के घर पर ईडी के अधिकारियों ने इश्तेहार चिपकाया है. किसी भी तरह के जबाब के लिए पटना ईडी के कोर्ट में आवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि नक्सली नेता रामबाबू राम उर्फ राजन जी उर्फ प्रहार के उपर बिहार के विभिन्न थाना में 28 मामले दर्ज हैं. नक्सलियों के सम्पर्क में आने के बाद उसने वर्ष 2001 में हथियार उठा लिया. उसके बाद से वह भूमिगत है. रामबाबू राम का नाम 23 जून 2005 में हुई मधुबन धमाका के बाद चर्चा में आया था.

वर्ष 2005 में नक्सलियों के गुरिल्ला दस्ता ने पूरे मधुबन बाजार को घंटों अपने कब्जे में रखा था. इस दौरान नक्सलियों ने मधुबन थाना, बाजार स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा, प्रखंड व अंचल कार्यालय और तत्कालिन सांसद सीताराम सिंह के आवास समेत पेट्रोल पंप पर हमला कर घंटों तांडव मचाया था. जिस घटना में थाना के एक सिपाही और बैंक के गार्ड की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें - मुंगेर में 'लाल आतंक': कहा था चुनाव मत लड़ो.. बावजूद बना मुखिया तो नक्सलियों ने गर्दन काटकर किया अलग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): प्रवर्तन निदेशालय ने भाकपा माओवादी के उत्तर बिहार के पश्चिमी जोनल कमिटी के प्रवक्ता व सचिव नक्सली नेता रामबाबू राम (Naxalite Leader Rambabu Ram) उर्फ राजन उर्फ प्रहार की सम्पति जब्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. पटना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक अमित कुमार द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाने ईडी के अधिकारी रामबाबू राम के घर पहुंचे.

यह भी पढ़ें - नक्सली एरिया कमांडर मुनीलाल कोड़ा गिरफ्तार, बिहार STF ने मुंगेर में छापेमारी कर दबोचा

पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह और मधुबन इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर के नेतृत्व में पहुंची ईडी की टीम ने रामबाबू राम उर्फ प्रहार के घर पर इश्तेहार चिपकाया. नक्सली नेता रामबाबू राम उर्फ राजन जी उर्फ प्रहार पर जबरन वसूली को लेकर धनशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.

चिश्तेहार चिपकाने वाले अधिकारियों के अनुसार, ईडी ने आकलित 40.23 लाख की सम्पति जब्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नक्सली नेता रामबाबू सिंह के घर पर ईडी के अधिकारियों ने इश्तेहार चिपकाया है. किसी भी तरह के जबाब के लिए पटना ईडी के कोर्ट में आवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि नक्सली नेता रामबाबू राम उर्फ राजन जी उर्फ प्रहार के उपर बिहार के विभिन्न थाना में 28 मामले दर्ज हैं. नक्सलियों के सम्पर्क में आने के बाद उसने वर्ष 2001 में हथियार उठा लिया. उसके बाद से वह भूमिगत है. रामबाबू राम का नाम 23 जून 2005 में हुई मधुबन धमाका के बाद चर्चा में आया था.

वर्ष 2005 में नक्सलियों के गुरिल्ला दस्ता ने पूरे मधुबन बाजार को घंटों अपने कब्जे में रखा था. इस दौरान नक्सलियों ने मधुबन थाना, बाजार स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा, प्रखंड व अंचल कार्यालय और तत्कालिन सांसद सीताराम सिंह के आवास समेत पेट्रोल पंप पर हमला कर घंटों तांडव मचाया था. जिस घटना में थाना के एक सिपाही और बैंक के गार्ड की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें - मुंगेर में 'लाल आतंक': कहा था चुनाव मत लड़ो.. बावजूद बना मुखिया तो नक्सलियों ने गर्दन काटकर किया अलग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.