पूर्वी चंपारण : सोमवार को पूर्वी चंपारण जिला परिषद चुनाव ( East Champaran Jila Parishad Chunav ) भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. राजनीतिक जोड़ तोड़ के बाद ममता राय ( Mamta Rai Elected Jila President ) ने बाजी मार ली और जिला परिषद अध्यक्ष पद पर वह काबिज हो गईं. वहीं भाजपा विधायक पवन जायसवाल की पत्नी व पूर्व जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने अध्यक्ष के बदले उपाध्यक्ष पद पर दांव लगाईं, लेकिन प्रियंका जायसवाल 5 वोट के अंतर से चुनाव ( BJP MLA Wife Defeated In Jila Parishad Chunav ) हार गई और गीता देवी 31 मत पाकर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई.
ये भी पढ़ें : रोहतास जिला परिषद चुनाव: पूनम भारती बनीं अध्यक्ष, वंदना राज को उपाध्यक्ष की कुर्सी
नतीजे घोषित होने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने ममता राय को जिला परिषद अध्यक्ष और गीता देवी को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने ने बताया कि, जिप अध्यक्ष के लिए ममता राय और नीतू गुप्ता उम्मीदवार थी. ममता राय को 45 वोट मिले. वहींं, नीतू गुप्ता को 10 वोट प्राप्त हुए, जबकि दो वोट रद्द हुए हैं. डीएम ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए गीता देवी और प्रियंका जायसवाल उम्मीदवार थी. गीता देवी को 31 मत मिले. वहीं प्रियंका जायसवाल को 26 वोट प्राप्त हुए.
'यह पूरे जिलावासियों की ऐतिहासिक जीत है. सभी लोगों ने एक जुट होकर उनके समर्थन में जिला पार्षदों ने वोट दिया है. अब क्षेत्र के विकास के लिए काम करुंगी.' :- ममता राय, नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष
इसे भी पढ़ें : पूर्णिया जिप अध्यक्ष चुनाव में विधायक बीमा भारती की बेटी की हार, उपाध्यक्ष पद पर चौथी बार भी राजद का कब्जा
बता दें कि पूर्वी चंपारण जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राज्य के कई दिग्गज जोड़-तोड़ की राजनीति में लगे हुए थे. भाजपा विधायक पवन जायसवाल की पत्नी व पूर्व जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल की मदद कर रहा था. वहीं, दलीय मर्यादाओं को तोड़ते हुए एक बड़ी लॉबी ममता राय के लिए नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को एकजुट करने में लगा हुआ था. जिसमें ममता राय की लॉबी अंत-अंत तक भारी पड़ी. वहीं, पूर्व अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने चेयरमैन की रेस से अपने को अलग रखते हुए उपाध्यक्ष पद पर दांव लगाया लेकिन उसमें भी उन्हें सफलता नहीं मिली.
भी पढ़ें: पूर्णियाः नहर में डूबने से दो सगे भाई की मौत, परिवार में मातम छाया
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP