ETV Bharat / state

मोतिहारी: जिला को मिला 1.45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य, निबंधित किसानों से खरीदे जायेंगे धान - बिहार में धान की खरीदी कब से होगी

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो प्रखंड में आयोजित किसान सम्मेलन में डीएम ने पैक्सों के धान खरीद का शुभारम्भ फीता काटकर किया. इस दौरान डीएम ने कई राइस मिल का निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर...

motihari
motihari
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 11:01 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में धान खरीद ( Paddy Purchase In East Champaran ) की शुरुआत डीएम शीर्षत कपिल अशोक ( DM Shirsat Kapil Ashok ) ने की. जिला के छौड़ादानो प्रखंड स्थित तिनकोनी में आयोजित किसान सम्मेलन ( Farmers Conference ) में डीएम ने पैक्सों के धान खरीद का शुभारम्भ फीता काटकर किया. साथ ही डीएम ने तिनकोनी राइस मिल, पुरैनिया राइस मिल और एकडरी के आकाश राइस मिल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मिल संचालकों को कई निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- 'युवा पत्रकार मर्डर केस और रिंटू सिंह हत्याकांड की हो CBI जांच'

इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सरकार ने जिला के लिए एक लाख 45 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. सरकार से प्राप्त लक्ष्य के अनुरुप शत-प्रतिशत धान खरीद की अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी. डीएम ने बताया कि पिछले खरीद सत्र में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 70 प्रतिशत ही धान की खरीददारी हो सकी थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अविनाश हत्याकांड: महिला समेत 6 गिरफ्तार, अंतिम बार पत्रकार की महिला से ही हुई थी बात

सरकार ने धान की खरीद मूल्य निर्धारित कर दी है. सामान्य धान की कीमत 1940 रुपया प्रति क्विंटल और ग्रेड धान की कीमत 1960 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है. सरकारी दर पर धान बेचने को इच्छुक किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है. निबंधित किसानों के धान की खरीद पैक्सों के माध्यम से की जाएगी.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में धान खरीद ( Paddy Purchase In East Champaran ) की शुरुआत डीएम शीर्षत कपिल अशोक ( DM Shirsat Kapil Ashok ) ने की. जिला के छौड़ादानो प्रखंड स्थित तिनकोनी में आयोजित किसान सम्मेलन ( Farmers Conference ) में डीएम ने पैक्सों के धान खरीद का शुभारम्भ फीता काटकर किया. साथ ही डीएम ने तिनकोनी राइस मिल, पुरैनिया राइस मिल और एकडरी के आकाश राइस मिल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मिल संचालकों को कई निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- 'युवा पत्रकार मर्डर केस और रिंटू सिंह हत्याकांड की हो CBI जांच'

इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सरकार ने जिला के लिए एक लाख 45 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. सरकार से प्राप्त लक्ष्य के अनुरुप शत-प्रतिशत धान खरीद की अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी. डीएम ने बताया कि पिछले खरीद सत्र में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 70 प्रतिशत ही धान की खरीददारी हो सकी थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अविनाश हत्याकांड: महिला समेत 6 गिरफ्तार, अंतिम बार पत्रकार की महिला से ही हुई थी बात

सरकार ने धान की खरीद मूल्य निर्धारित कर दी है. सामान्य धान की कीमत 1940 रुपया प्रति क्विंटल और ग्रेड धान की कीमत 1960 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है. सरकारी दर पर धान बेचने को इच्छुक किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है. निबंधित किसानों के धान की खरीद पैक्सों के माध्यम से की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.