पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी): जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार एक्टिव मोड में है. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक खुद प्रत्येक दिन डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं. डीएम ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के बेहतर सुविधा एवं विधि व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों एवं डॉक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़े: अनंतनाग के लजीबल में पुलिस पार्टी पर आतंकवादियों ने की गोलीबारी
डीएम ने मरीजों के प्रॉपर केयर का दिया निर्देश
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन ऑफिस में एक आवश्यक बैठक की. जिसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और चिकित्सक शामिल हुए. जहां उन्होंने चिकित्सकों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी बांटकर रोस्टर बाइज प्रतिनियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. डीएम ने मरीजों का उचित इलाज करने का निर्देश देते हुए कहा कि पेशेंट्स का प्रॉपर केयर किया जाए. ताकि पेशेंट में विश्वास जगे. उन्होंने मरीज के परिजनों से भी अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़े: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आज, एक क्लिक में जानिए मतगणना से जुड़ी अहम बातें
चिकित्सकों को सहयोग करने का दिया आश्वासन
डीएम ने चिकित्सकों से मरीजों के इलाज को लेकर सलाह मशविरा किया. साथ हीं चिकित्सकों को भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि हम सभी में वर्तमान दौर में सेवा की भावना होनी चाहिए. जिससे आम लोगों के साथ हीं कोरोना संक्रमित मरीजों में विश्वास की भावना उत्पन्न हो. जिलाधिकारी ने पर्याप्त मात्रा में, सैनिटाइजर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, पीपीइ कीट और मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया, ताकि पेशेंट के इलाज में कोई कठिनाई नहीं हो.