मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पति ने पत्नी की हत्या (Husband killed Wife in Motihari)कर दी. जिले के ढाका थाना क्षेत्र में रामचंद्र गांव में रविवार को एक पति ने शराब के नशे में धुत होकर पत्नी की की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को ब्रह्मस्थान के पीछे खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. मृतका के मायके वालों ने मुआवजे की मांग को लेकर ढाका-घोड़ासहन मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें : Motihari Crime: पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस
पुलिस ने खेत से शव किया बरामद : मिली जानकारी के मृतका का पति दीपक पासवान शराबी है. वह शराब पीकर पत्नी रम्भा देवी के साथ हमेशा मारपीट करता रहता था. बीती रात किसी बात पर दीपक की रम्भा के साथ बहस हुई और दीपक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. लाश को ठिकाना लगाने के लिए खेत में फेंक दिया. पुलिस ने ढाका-घोड़ासहन रोड में ब्रह्मस्थान के पीछे से शव को बरामद किया है.रम्भा देवी के पिता गोपी पासवान ने थाना में ससुराल वालों के खुलाफ आवेदन दिया है. ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि गला दबाकर हत्या की है.
पत्नी के साथ करता था मारपीट: मृतका के पिता ढाका निवासी गोपी पासवान ने बताया कि पुत्री रम्भा की शादी ढाका रामचंद्र निवासी रामगीर पासवान के पुत्र दीपक पासवान के साथ दस साल पूर्व किया था. जिससे दो बेटा दो बेटी है. दीपक पासवान शराब पीकर हमेशा रम्भा के साथ मारपीट करता था. शनिवार की रात्रि दीपक पासवान, ससुर रामगीर पासवान, सास सियापति देवी, भैसूर दिलीप पासवान और दादी बबुनी देवी ने मिलकर रम्भा की हत्या कर दी.
"सड़क जाम खत्म करा दिया गया है. मृतका के पिता ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." -ढाका थानाध्यक्ष
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम : गोपी पासवान ने बताया कि साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को ब्रह्मस्थान के पीछे खेत में फेंक दिया. ढाका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. इधर घटना के बाद मृतका के मायके वाले ग्रामीणों के सहयोग से सड़क जाम कर दिया. मृतका के बच्चों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर जाम खत्म कराया.