मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से राजद ने पुराने चेहरे पर ही विश्वास जताया है. डॉ. शमीम अहमद को पार्टी ने नरकटिया से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. डॉ. शमीम अहमद नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक हैं और वर्ष 2015 के चुनाव में उन्होंने राजद के टिकट पर चुनाव जीता था. पटना से राजद का टिकट लेकर आए डॉ. शमीम अहमद का कर्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
'तेजस्वी को सीएम बनाने का संकल्प'
टिकट लेकर अपने क्षेत्र पहुंचे डॉ. शमीम अहमद ने पार्टी सुप्रीमों को धन्यवाद देते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद से अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं. क्षेत्र में विकास के लिए कई कार्य किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपने कराये गए कार्यों के बदौलत ही वह दुबारा चुनाव मैदान में उतरे हैं और फिर से चुनाव जीतकर बाकी विकास कार्यों को पुरा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी करेंगे पूरे बिहार का दौरा, सहयोगियों के साथ मंच शेयर करने पर संशय
राजद कार्यकर्त्ताओं ने किया स्वागत
नरकटिया से घोषित राजद प्रत्याशी डॉ. शमीम अहमद का विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित केटी कॉलेज के पास कार्यकर्त्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. उसके बाद जगह-जगह उनके स्वागत में लोग खड़े थे. राजद कार्यकर्त्ताओं में डॉ. शमीम अहमद के स्वागत करने की होड़ लगी थी.