ETV Bharat / state

मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा: DM ने DEO और DPO से मांगा स्पष्टीकरण

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में इंटर की परीक्षा (Inter exam in Motihari) के दौरान सरकारी गाड़ियों के लाइट में परीक्षा देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में डीएम ने डीईओ और डीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग की है. इस खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने दिखाया था. जिस खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पढ़ें रिपोर्ट..

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 10:00 PM IST

Inter exam in Motihari
Inter exam in Motihari

पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी में इंटर की परीक्षा (Inter Exam in Light of Vehicles) के दौरान सरकारी गाड़ियों की लाइट में परीक्षा देने के मामले में प्रशासन गंभीर है. परीक्षा केंद्र पर कुव्यवस्थाओं की जांच के लिए गठित जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम ने केंद्राधीक्षक के निलंबन के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा है. इसके अलावा केंद्र पर तैनात अन्य 8 शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखने का निर्देश डीईओ को दिया है. साथ ही डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है. पदाधिकारियों का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा का मामला, SDO ने DM को सौंपी रिपोर्ट

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि परीक्षा के दौरान केंद्र पर व्यवस्था को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की भी जिम्मेवारी बनती है, इसलिए उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र पर अनियमितता और अव्यवस्था को लेकर निश्चित रुप से कार्रवाई होगी, क्योंकि इनकी लापरवाही के कारण ही परीक्षार्थियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है.

डीएम ने बताया कि इस मामले में एक उच्चस्तरीय कमिटी भी बनाई गई है. कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) को सूचित किया जाएगा. बता दें कि 1 फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत आयोजित इंटरमीडिएट के दूसरी पाली की परीक्षा में महाराजा हरेंद्र किशोर परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था के कारण 4 बजे तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरित नहीं की जा सकी थी, जिस कारण परीक्षार्थी और उनके अभिभावक हंगामा करने लगे, जिसकी जानकारी मिलने पर डीएम, सदर एसडीओ, डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल परीक्षा केंद्र पर पहुंची और परीक्षार्थियों को शांत कराकर 4:30 बजे से परीक्षा शुरू कराया गया.

देर शाम तक चले परीक्षा में जेनरेटर के अलावा सरकारी गाड़ियों के लाइट्स में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था. ईटीवी के खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और इस मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए जांच कमिटी का गठन किया. जांच कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- बीच परीक्षा बत्ती गुल, गाड़ी की हेडलाइट्स में इंटर छात्रों ने दिया Exam, सुपरिटेंडेंट निलंबित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी में इंटर की परीक्षा (Inter Exam in Light of Vehicles) के दौरान सरकारी गाड़ियों की लाइट में परीक्षा देने के मामले में प्रशासन गंभीर है. परीक्षा केंद्र पर कुव्यवस्थाओं की जांच के लिए गठित जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम ने केंद्राधीक्षक के निलंबन के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा है. इसके अलावा केंद्र पर तैनात अन्य 8 शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखने का निर्देश डीईओ को दिया है. साथ ही डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है. पदाधिकारियों का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा का मामला, SDO ने DM को सौंपी रिपोर्ट

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि परीक्षा के दौरान केंद्र पर व्यवस्था को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की भी जिम्मेवारी बनती है, इसलिए उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र पर अनियमितता और अव्यवस्था को लेकर निश्चित रुप से कार्रवाई होगी, क्योंकि इनकी लापरवाही के कारण ही परीक्षार्थियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है.

डीएम ने बताया कि इस मामले में एक उच्चस्तरीय कमिटी भी बनाई गई है. कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) को सूचित किया जाएगा. बता दें कि 1 फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत आयोजित इंटरमीडिएट के दूसरी पाली की परीक्षा में महाराजा हरेंद्र किशोर परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था के कारण 4 बजे तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरित नहीं की जा सकी थी, जिस कारण परीक्षार्थी और उनके अभिभावक हंगामा करने लगे, जिसकी जानकारी मिलने पर डीएम, सदर एसडीओ, डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल परीक्षा केंद्र पर पहुंची और परीक्षार्थियों को शांत कराकर 4:30 बजे से परीक्षा शुरू कराया गया.

देर शाम तक चले परीक्षा में जेनरेटर के अलावा सरकारी गाड़ियों के लाइट्स में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था. ईटीवी के खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और इस मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए जांच कमिटी का गठन किया. जांच कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- बीच परीक्षा बत्ती गुल, गाड़ी की हेडलाइट्स में इंटर छात्रों ने दिया Exam, सुपरिटेंडेंट निलंबित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.