ETV Bharat / state

मोतिहारी: पंचायत चुनाव को लेकर DM ने सभी BDO से कम्युनिकेशन प्लान मांगा - कम्युनिकेशन प्लान

डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में डीएम ने कई निर्देश दिए.

बैठक
बैठक
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 2:43 AM IST

मोतिहारी: उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 से संबंधित सभी विपत्रों की जांच कर उसे अभिलंब अनुमंडल कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया ताकि आवंटन की मांग विभाग से की जा सके. डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर दो दिनों के अंदर विपत्रों को एसडीओ कार्यालय में जमा कराने का सख्त आदेश दिया है.

पढ़ें: प्रमोद कुमार के शपथ लेने पर उनकी मां और भाई ने जताई खुशी, कहा- करेंगे सभी लोगों की सेवा

एचआरएमएस पर ब्योरा करें अपलोड
डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एचआरएमएस पोर्टल पर पदाधिकारियो एवं कर्मचारियों का विस्तृत ब्यौरा अपलोड करने निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीडीओ को संबोधित करते हुए कहा कि मेकर, चेकर और अप्रूवल किसी के भी लॉगिन पर पेंडिंग नहीं रहना चाहिए.

पंचायत चुनाव को लेकर बनाएं कम्युनिकेशन प्लान
डीएम ने पंचायत चुनाव 2021 के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाने का निर्देश दिया. कम्युनिकेशन प्लान को बनाकर अभिलंब पंचायती राज पदाधिकारी को भेजने के लिए सभी बीडीओ को कहा. उन्होंने पंचायत चुनाव 2021 से संबंधित संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का विहित प्रपत्र में सूची बनाने का निर्देश दिया. साथ ही सेक्टर पदाधिकारी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का लिस्ट भी डीएम ने मांगा है. उन्होंने सभी बीडीओ से कहा कि मतगणना केंद्र का स्थल चिह्नित करके यथाशीघ्र पंचायती राज पदाधिकारी को सूचित किया जाए.

मोतिहारी: उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 से संबंधित सभी विपत्रों की जांच कर उसे अभिलंब अनुमंडल कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया ताकि आवंटन की मांग विभाग से की जा सके. डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर दो दिनों के अंदर विपत्रों को एसडीओ कार्यालय में जमा कराने का सख्त आदेश दिया है.

पढ़ें: प्रमोद कुमार के शपथ लेने पर उनकी मां और भाई ने जताई खुशी, कहा- करेंगे सभी लोगों की सेवा

एचआरएमएस पर ब्योरा करें अपलोड
डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एचआरएमएस पोर्टल पर पदाधिकारियो एवं कर्मचारियों का विस्तृत ब्यौरा अपलोड करने निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीडीओ को संबोधित करते हुए कहा कि मेकर, चेकर और अप्रूवल किसी के भी लॉगिन पर पेंडिंग नहीं रहना चाहिए.

पंचायत चुनाव को लेकर बनाएं कम्युनिकेशन प्लान
डीएम ने पंचायत चुनाव 2021 के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाने का निर्देश दिया. कम्युनिकेशन प्लान को बनाकर अभिलंब पंचायती राज पदाधिकारी को भेजने के लिए सभी बीडीओ को कहा. उन्होंने पंचायत चुनाव 2021 से संबंधित संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का विहित प्रपत्र में सूची बनाने का निर्देश दिया. साथ ही सेक्टर पदाधिकारी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का लिस्ट भी डीएम ने मांगा है. उन्होंने सभी बीडीओ से कहा कि मतगणना केंद्र का स्थल चिह्नित करके यथाशीघ्र पंचायती राज पदाधिकारी को सूचित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.