मोतिहारी: उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते मामले को लेकर वीसी के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की गई. वीसी में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.
पढ़ें: मोतिहारी: सिकंदर यादव की पहली पुण्यतिथि, उद्योग विभाग के सचिव ने गीतों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
बाहर से आने वालों से निगेटिव प्रमाण पत्र लें
बैठक में प्रभारी डीएम ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले विशेषकर महाराष्ट्र, केरल एवं पंजाब राज्य से आने वाले यात्रियों से अनिवार्य रूप से कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र प्राप्त कर ली जाय. कोई यात्री कोविड-19 का प्रमाण पत्र साथ लेकर नहीं आता है तो उनकी जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से तत्काल कराया जाए और कोविड के जांच रिपोर्ट के आधार पर आइसोलेशन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
मास्क चेकिंग अभियान तेज करने का निर्देश
डीएम ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन समेत भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण कुछ राज्यों में तेजी से फैल रहा है. इसके मद्देनजर जिला वासियों को सचेत और सावधान रहना होगा.
मास्क नहीं पहने तो लगेगा आर्थिक दंड
प्रभारी डीएम ने कहा कि होली के अवसर पर दूसरे प्रदेशों से काफी संख्या में लोग आते हैं. जिनका जांच किया जाना आवश्यक है. प्रभारी डीम ने आवश्यकता पड़ने पर कंटेनमेंट जोन बनाने की बात कही है. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को भीड़ वाले स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश देते हुए बिना मास्क के लोगों पर आर्थिक दंड लगाने का निर्देश दिया है.