पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यो की डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने वीसी के माध्यम से समीक्षा की. इस दौरान बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.
यह भी पढ़ें - 24 घंटे मे शुरू हो जाएगा राजेंद्र नगर के Eye Hospital में बना 115 बेड वाला Covid अस्पताल
डीएम ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में सभी बीडीओ को शत-प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसलिए हमें सतर्कता के साथ काम करना है.
जीविका समूह से मास्क करें वितरित
डीएम ने ग्रामीण इलाकों में सभी परिवारों को वितरित किए जाने वाले मास्क को जिविका समूह से खरीदने का निर्देश दिया है. उन्होंने मास्क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने मास्क का वितरण पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक से कराने के लिए कहा.
वहीं, डीएम ने प्रखंडवार कोरोना टेस्टिंग की समीक्षा की. उन्होंने सभी बीडीओ को अपने क्षेत्र में लोगों का कोरोना टेस्ट सही ढंग से कराने का निर्देश दिया. डीएम ने पंचायतों के चौक चौराहे पर सैनिटाइजेशन के काम की जिम्मेदारी सीओ को सौंपी. जिस काम में जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिया लेने का निर्देश दिया. लेकिन इस काम से जनप्रतिनिधियों और वार्ड सदस्यों को अलग रखने का सख्त निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें - 18 निगम अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम ने की बैठक, 10 मई तक सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई के आदेश
प्रोटोकॉल उल्लंघन करने वालों पर करें कार्रवाई
डीएम ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होने सभी एसडीओ को वैक्सीनेशन, टेस्टिंग, सेनेटाइजेशन समेत कई कार्यों की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया.
डीएम ने सभी पीएचसी प्रभारियों को 10 बेड तैयार करने का निर्देश दिया. ताकि वहां कोरोना मरीज का इलाज किया जा सके. डीएम ने सभी एसडीओ को सरकार के निर्देशों के अनुपालन के लिए कुछ शर्तों के साथ धारा 144 लगाने का निर्देश दिया.