ETV Bharat / state

मोतिहारी: जिला समन्वय समिति की बैठक में DM ने दिए कई निर्देश - District Coordination Committee Meeting in Motihari

डीएम कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक राधा कृष्ण भवन में आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड वार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई.

बैठक
बैठक
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 2:30 AM IST

मोतिहारी: डीडीसी सह प्रभारी डीएम कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक राधा कृष्ण भवन में आयोजित की गई. जिसमें जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मनरेगा पीओ और विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में प्रखंड वार जल-जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा एवं राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई.

पढ़ें: मोदी सरकार गांव, गरीब और किसानों के प्रति है समर्पित- राधामोहन सिंह

चेक डैम निर्माण का निर्देश
प्रभारी डीएम ने गली नाली योजना को हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने मंजूर किए गए कुआं और चापाकल के सोखता का निर्माण कार्य अविलंब पूरा कर लेने का निर्देश दिया. साथ हीं उन्होंने जल जीवन हरियाली के तहत चेक डैम के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया.

आगामी जनगणना की तैयारी करने का दिया निर्देश
प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने मनरेगा के तहत वर्ष 21-22 में पौधरोपण के नौ लाख के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने की हिदायत दी. प्रावधान के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को 90 दिन मनरेगा में रोजगार देने का निर्देश प्रभारी डीएम ने दी. बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृति लाभ का मामला को उठाया गया. जिस पर उन्होंने समय पर सेवानिवृत कर्मचारियों को सेवान्त लाभ देने का निर्देश दिया.

डीएम ने कहा सभी अंचल अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए बात कही. उन्होंने आगामी जनगणना के लिए प्रखंडों में जनगणना निदेशालय द्वारा भेजे गए बुकलेट एवं प्रशिक्षण सामग्री की पावती जनगणना निदेशालय को भेजते हुए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

मोतिहारी: डीडीसी सह प्रभारी डीएम कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक राधा कृष्ण भवन में आयोजित की गई. जिसमें जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मनरेगा पीओ और विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में प्रखंड वार जल-जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा एवं राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई.

पढ़ें: मोदी सरकार गांव, गरीब और किसानों के प्रति है समर्पित- राधामोहन सिंह

चेक डैम निर्माण का निर्देश
प्रभारी डीएम ने गली नाली योजना को हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने मंजूर किए गए कुआं और चापाकल के सोखता का निर्माण कार्य अविलंब पूरा कर लेने का निर्देश दिया. साथ हीं उन्होंने जल जीवन हरियाली के तहत चेक डैम के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया.

आगामी जनगणना की तैयारी करने का दिया निर्देश
प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने मनरेगा के तहत वर्ष 21-22 में पौधरोपण के नौ लाख के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने की हिदायत दी. प्रावधान के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को 90 दिन मनरेगा में रोजगार देने का निर्देश प्रभारी डीएम ने दी. बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृति लाभ का मामला को उठाया गया. जिस पर उन्होंने समय पर सेवानिवृत कर्मचारियों को सेवान्त लाभ देने का निर्देश दिया.

डीएम ने कहा सभी अंचल अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए बात कही. उन्होंने आगामी जनगणना के लिए प्रखंडों में जनगणना निदेशालय द्वारा भेजे गए बुकलेट एवं प्रशिक्षण सामग्री की पावती जनगणना निदेशालय को भेजते हुए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.