मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए शुरू हुए टीकाकरण का जायजा लेने डीएम शीर्षत कपिल अशोक सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान टीकाकरण को लेकर व्यवस्था का डीएम ने निरीक्षण किया. उन्होंने टीका लेने आए युवकों से बात की और धैर्य के साथ अपने नंबर की प्रतीक्षा करने को कहा.
ये भी पढ़ें- सिवान: 18 साल से ऊपर के लिए टीकाकरण शुरू, 22 केंद्रों पर वैक्सीनेशन
डीईओ और डीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा
टीकाकरण स्थल पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्यापालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. लेकिन प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायकों के अनुपस्थित रहने के कारण डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से अनुपस्थित रहने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम ने डीसीएचसी का भी निरीक्षण किया. जिस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों को ही लगेगा टीका
कार्यपालक सहायकों की सेवा ली जाएगी
जिलाधिकारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर और कार्यपालक सहायकों की सेवा 3 माह के लिए जिला के पैनल से लेने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. जिला में आउटसोर्सिंग से संचालित 102 एंबुलेंस सेवा की अनुपलब्धता पर डीएम ने नाराजगी प्रकट की. डीएम ने 102 एंबुलेंस के एसीओ आनंद कुमार पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है.