ETV Bharat / state

सड़क अतिक्रमित कर उत्पाद विभाग के बनाए बाउंड्री वॉल पर चला प्रशासन का बुलडोजर

जिला प्रशासन की टीम मोतिहारी शहर की अतिक्रमित सरकारी भूमि और जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चला रही है. अभियान के दौरान अतिक्रमण कर बनाए गए उत्पाद विभाग के बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया.

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:34 PM IST

अतिक्रमण की गई दीवार तोड़ी गई
अतिक्रमण की गई दीवार तोड़ी गई

मोतिहारी: इन दिनों जिला प्रशासन सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है. मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने उत्पाद विभाग कार्यालय के आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाया. ये कार्रवाई सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के नेतृत्व में की गई. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग के बाउंडरी वॉल को गिराया गया.

motihari
तोड़ा गया उत्पाद विभाग का बाउंड्री वॉल

दरअसल, बीते 14 दिसंबर से जिला प्रशासन की टीम मोतिहारी शहर की अतिक्रमित सरकारी भूमि और जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चला रही है. अभियान के दौरान जिलाधिकारी रमण कुमार को उत्पाद विभाग की दीवार निर्माण को लेकर शक हुआ. लिहाजा, डीएम ने आरसीडी के अधिकारियों को नापी कराने का निर्देश दिया. नापी में उत्पाद विभाग का नवनिर्मित दीवार आरसीडी की जमीन में बनी मिली. लिहाजा, डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने उत्पाद विभाग की दीवार को गिरा दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

बोले उत्पाद विभाग के अधीक्षक
उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि पहले जो पोजीशन थी, उसी आधार पर दीवार बनाई गई. लेकिन, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पता चला कि उत्पाद थाना का नवनिर्मित बाहरी दीवार आरसीडी की सड़क की जमीन में बन गयी है, इसलिए इसे तोड़ा गया है.

मोतिहारी: इन दिनों जिला प्रशासन सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है. मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने उत्पाद विभाग कार्यालय के आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाया. ये कार्रवाई सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के नेतृत्व में की गई. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग के बाउंडरी वॉल को गिराया गया.

motihari
तोड़ा गया उत्पाद विभाग का बाउंड्री वॉल

दरअसल, बीते 14 दिसंबर से जिला प्रशासन की टीम मोतिहारी शहर की अतिक्रमित सरकारी भूमि और जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चला रही है. अभियान के दौरान जिलाधिकारी रमण कुमार को उत्पाद विभाग की दीवार निर्माण को लेकर शक हुआ. लिहाजा, डीएम ने आरसीडी के अधिकारियों को नापी कराने का निर्देश दिया. नापी में उत्पाद विभाग का नवनिर्मित दीवार आरसीडी की जमीन में बनी मिली. लिहाजा, डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने उत्पाद विभाग की दीवार को गिरा दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

बोले उत्पाद विभाग के अधीक्षक
उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि पहले जो पोजीशन थी, उसी आधार पर दीवार बनाई गई. लेकिन, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पता चला कि उत्पाद थाना का नवनिर्मित बाहरी दीवार आरसीडी की सड़क की जमीन में बन गयी है, इसलिए इसे तोड़ा गया है.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन सरकारी भूमि के अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त है।जिला प्रशासन ने विगत 14 दिसंबर से मोतिहारी शहर के अतिक्रमित सरकारी भूमि और जलस्रोतों को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान शुरु किया है।अतिक्रमण हटाने के अभियान के जद में आने वाले हर तरह के अतिक्रमण को हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने कवायत शुरु कर दी है।लिहाजा,मंगलवार को सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने उत्पाद विभाग के दीवार को जेसीबी से गिरा दिया।


Body:वीओ..1... उत्पाद विभाग के कचहरी चौक स्थित थाना चौकी का नवनिर्मित बाहरी दीवार आरसीडी सड़क में बनाया गया है।अतिक्रमण हटाने के शुरु हुए अभियान के दौरान जिलाधिकारी रमण कुमार को उत्पाद विभाग के दीवार के निर्माण को लेकर शंका हुआ।लिहाजा,डीएम ने आरसीडी के अधिकारियों को नापी कराने का निर्देश दिया।नापी में उत्पाद विभाग का नवनिर्मित दीवार आरसीडी के जमीन में बना हुआ मिला।लिहाजा,डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने उत्पाद विभाग के दीवार को गिरा दिया।
बाईट....प्रियरंजन राजू....सदर एसडीओ (चश्मा पहने)


Conclusion:वीओ...2...उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि पूर्व में जो पोजीशन था।उसी आधार पर दीवार बनाया गया था।लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पता चला कि उत्पाद थाना का नवनिर्मित बाहरी दिवार आरसीडी के सड़क की जमीन में बन गया है।इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है।

बाईट.....अविनाश प्रकाश.....उत्पाद अधीक्षक

वीओएफ...बहरहाल,अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का शुरु हुआ अभियान जारी है और इसके जद में आने वाले सरकारी भवन या स्कूल भी धाराशायी हो सकते हैं।क्योंकि जिला प्रशासन का सख्त रुख शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के प्रति दिखाई दे रहा है।

पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.