ETV Bharat / state

मोतिहारी: फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल डाककर्मियों की बर्खास्तगी शुरू

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:09 PM IST

पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न डाकघरों में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल डाककर्मियों के बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरु हो गई है. डाक अधीक्षक ने 26 डाककर्मियों पर आरोप तय कर दिए हैं और डाककर्मियों से जवाब मांगा है.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में चंपारण डाक प्रमंडल के विभिन्न डाकघरों में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल डाककर्मियों के बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरु हो गई है. डाक अधीक्षक ने शुरुआत में 26 डाककर्मियों पर आरोप तय किए हैं. आरोपित डाककर्मियों से जवाब मांगा गया है. आरोपी डाककर्मी जिले के विभिन्न डाकघरों में शाखा डाकपाल के रुप में तैनात थे. सभी आरोपी डाककर्मी निलंबित हैं और उनके बर्खास्तगी को लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही है.

''संस्कृत शिक्षा बोर्ड के 4202 रोल कोड के अंकपत्र पर हुई फर्जी बहाली के मामले में कार्रवाई शुरु कर दी गई है. तत्काल 26 लोगों को पत्र भेजकर जवाब मांगा है. जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा''- आरएन शर्मा, डाक अधीक्षक, चंपारण प्रमंडल

डाककर्मियों की बर्खास्तगी शुरू

डाक अधीक्षक की कार्रवाई से हड़कंप
बता दें कि वर्ष 2014-15 में जिले के विभिन्न डाकघरों में 44 शाखा डाकपाल की नियुक्ति संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अंकपत्र के आधार पर हुई थी. जिस अंकपत्र का रोल कोड 4202 है. विभागीय जांच में 4202 रोल कोड वाले अंक पत्र पर संदेह उत्पन्न हुआ.

बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू
रोल कोड के अंक पत्र को संस्कृत शिक्षा बोर्ड से जांच करायी गई, तो संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने भी 4202 रोल कोड के अंक पत्र को फर्जी साबित कर दिया. अंक पत्र फर्जी साबित होने के बाद इन डाककर्मियों के पर बर्खास्तगी की तलवार लटकने लगी थी. जिनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में चंपारण डाक प्रमंडल के विभिन्न डाकघरों में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल डाककर्मियों के बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरु हो गई है. डाक अधीक्षक ने शुरुआत में 26 डाककर्मियों पर आरोप तय किए हैं. आरोपित डाककर्मियों से जवाब मांगा गया है. आरोपी डाककर्मी जिले के विभिन्न डाकघरों में शाखा डाकपाल के रुप में तैनात थे. सभी आरोपी डाककर्मी निलंबित हैं और उनके बर्खास्तगी को लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही है.

''संस्कृत शिक्षा बोर्ड के 4202 रोल कोड के अंकपत्र पर हुई फर्जी बहाली के मामले में कार्रवाई शुरु कर दी गई है. तत्काल 26 लोगों को पत्र भेजकर जवाब मांगा है. जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा''- आरएन शर्मा, डाक अधीक्षक, चंपारण प्रमंडल

डाककर्मियों की बर्खास्तगी शुरू

डाक अधीक्षक की कार्रवाई से हड़कंप
बता दें कि वर्ष 2014-15 में जिले के विभिन्न डाकघरों में 44 शाखा डाकपाल की नियुक्ति संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अंकपत्र के आधार पर हुई थी. जिस अंकपत्र का रोल कोड 4202 है. विभागीय जांच में 4202 रोल कोड वाले अंक पत्र पर संदेह उत्पन्न हुआ.

बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू
रोल कोड के अंक पत्र को संस्कृत शिक्षा बोर्ड से जांच करायी गई, तो संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने भी 4202 रोल कोड के अंक पत्र को फर्जी साबित कर दिया. अंक पत्र फर्जी साबित होने के बाद इन डाककर्मियों के पर बर्खास्तगी की तलवार लटकने लगी थी. जिनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.