मोतिहारी: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में रविवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अरुण कुमार भगत का स्वागत उन्हें हरा पौधा देकर किया गया. कार्यक्रम मीडिया अध्ययन विभाग और शैक्षिणक और वैचारिक संगठन 'मंथन' द्वारा आयोजित किया गया था.
पढ़े: बगहा: पूर्व जिला पार्षद को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल जाते समय हुई मौत
समाज को पढ़ना भी आवश्यक है
कार्यक्रम के दौरान मीडिया अध्ययन विभाग के शोधार्थियों और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों के साथ प्रो. अरुण कुमार भगत ने संवाद किया. प्रो. अरुण कुमार भगत ने शोधार्थियों और प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि किताब के साथ हमें समाज को भी पढ़ने की आवश्यकता है. समाज को पढ़ने के लिए हमें अपने सामाजिक जीवन में हो रहे बदलाव पर सोचने समझने की आवश्यकता है. हर मनुष्य का अपना-अपना व्यक्तित्व है और वही मनुष्य की पहचान है.
कार्यक्रम में कई लोगों ने अपने विचार रखे
प्रो. अरुण कुमार भगत के कार्यकाल को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व पर कई प्राध्यापकों और शोधार्थियों ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रबंध विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवनेश कुमार, संगणक विज्ञान, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. विकास पारीक, मुख्य नियंता प्रो. प्रणवीर सिंह, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, मीडिया अध्ययन विभाग के डॉ. अंजनी कुमार और मीडिया सहित अन्य विभागों के प्राध्यापक और शोधार्थी उपस्थित थे.